Bihar News: हथियारों का जखीरा लेकर मुंगेर से दरभंगा जा रहे तीन तस्कर को STF ने दबोचा

Bihar Crime News: एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर लखीसराय से होकर जाने वाले हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सूचना पर कार्रवाई करे.

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 11, 2021 9:57 PM

एसटीएफ एसओजी वन के जवानों ने मुंगेर से पीछा करते हुए एक फोर्ड कार से चार हथियार तस्करों को सूर्यगढ़ा बाजार से धड़ दबोचा. जिनके पास से पुलिस ने चार 7.65 ऑटोमेटिक पिस्टल सहित आठ मैगजीन व पांच मोबाइल भी बरामद किया है.

इस संबंध में बुधवार की देर शाम एसपी सुशील कुमार ने सूर्यगढ़ा थाना में एक प्रेस वार्ता कर बताया कि सूचना मिली थी कि कुछ हथियार तस्कर मुंगेर से हथियार लेकर लखीसराय से होकर जाने वाले हैं. प्राप्त सूचना के आधार पर एसटीएफ एवं थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया कि सूचना पर कार्रवाई करे.

इसी क्रम में बुधवार की संध्या पौने पांच बजे सूर्यगढ़ा बाजार शहीद द्वार के पास एक सफेद रंग का फोर्ड इको स्पोर्ट गाड़ी डीएल 12 सीटी 9813 एवं तलाशी लेने पर उसमें से चार ऑटोमेटिक 7.65 एमएम का चार पिस्टल एवं आठ मैगजीन बरामद किया गया.

इसके साथ ही मास्टरमाइंड सह दरभंगा जिला के बेहरा थाना क्षेत्र अंतर्गत बंदरबन्ना निवासी मो. बिसमिल्ला आजाद का पुत्र अलीशेर आजाद (जो जहांगीरपुरी एन 38 ए/211 सीडी पार दिल्ली में रहता है) एवं बहेरा थाना क्षेत्र के ही शमशेर आजाद के पुत्र शहजाद (जो शहजादपुर गांव रोहणी दिल्ली में रहता है) के साथ मनीगाछी दरभंगा निवासी रामकरण यादव उर्फ अहमदुल्लाह तथा मो. वलीउल्लाह को गिरफ्तार किया गया.

आरोपितों के पास से पांच मोबाइल भी बरामद किया गया है तथा उनकी गाड़ी को जब्त कर लिया गया है. एसपी ने बताया कि चारों गिरफ्तार तस्कर दरभंगा जिला के हैं, जिनमें से दो दिल्ली में रहते हैं. सभी मुंगेर से हथियार खरीद कर दरभंगा ले जा रहे थे. जिसकी सूचना पर सभी को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने बताया कि इस सफलता में एसटीएफ जवानों के साथ ही सूर्यगढ़ा थाना के थानाध्यक्ष चंदन कुमार व अन्य पुलिस बल शामिल थी.

Also Read: BSEB: बिहार बोर्ड ने स्कूलों को भेजा क्लास 10वीं की मार्कशीट, वितरण से पहले प्राचार्यों को करना होगा ये काम

Posted by : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version