Bihar Crime: दानापुर में पुलिस पर फायरिंग, जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने किया एनकाउंटर

Bihar News: दानापुर में पूर्व प्रमुख के भतीजे की हत्या के आरोपी ने पुलिस पर ही गोलियां चला दी हैं. हथियार बरामदगी के बहाने सीढ़ी घाट ले जाकर हमला किया. जवाबी फायरिंग में आरोपी घायल हो गया है. मौके से देशी पिस्टल और कारतूस बरामद किया गया है. पढ़ें पूरी खबर…

By Aniket Kumar | June 14, 2025 10:14 AM

Bihar Crime: दानापुर में पूर्व प्रखंड प्रमुख के भतीजे श्रवण कुमार की हत्या के मामले में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है. आरोपी विवेक (जिसने पहले थाने में सरेंडर किया था) ने हथियार बरामदगी के दौरान पुलिस पर फायरिंग कर दी. शुक्रवार को श्रवण कुमार की गोली मारकर हत्या करने के बाद विवेक खुद थाने पहुंच गया था. सुरक्षा कारणों से पुलिस ने उसे नौबतपुर थाना ट्रांसफर कर दिया था.

हथियार छुपाने के बहाने रची साजिश

हत्या में यूज किए गए हथियार की बरामदगी के लिए पुलिस जब विवेक को दानापुर के सीढ़ी घाट लेकर गई, तो उसने दावा किया कि हथियार बालू में छिपा हुआ है. मौके पर पहुंचने के बाद उसने पहले से छिपाए गए हथियार से पुलिस पर तीन से चार राउंड फायरिंग कर दी. इस अचानक हमले से पुलिस बल में अफरा-तफरी मच गई.

जवाबी कार्रवाई में आरोपी घायल

पुलिस ने तुरंत जवाबी कार्रवाई करते हुए दो राउंड फायरिंग की, जिसमें एक गोली विवेक के बाएं पैर में लगी. घायल आरोपी को पहले दानापुर अनुमंडल अस्पताल ले जाया गया और फिर इलाज के लिए पटना PMCH रेफर कर दिया गया. घटना के बाद पूरे इलाके में तनाव की स्थिति बन गई, लेकिन पुलिस ने हालात पर काबू पा लिया.

मौके से हथियार बरामद

FSL टीम ने मौके से एक देशी पिस्टल और पांच खोखा कारतूस बरामद किए हैं. पटना के एसएसपी अवकाश कुमार ने जानकारी दी कि आरोपी का इलाज चल रहा है और यह पूरी घटना हथियार बरामदगी के दौरान भागने की कोशिश में हुई. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की तैयारी में है.

ALSO READ: Bihar News: ट्रायल के बाद भी शुरू नहीं हो पायी डबल डेकर ओपन बस सेवा, विभाग की ओर से नहीं मिली है क्लीयरेंस