Bihar Crime: छपरा में व्यवसायी का मर्डर, पहले घर से बाहर बुलाया और फिर मार दी गोली

Bihar Crime: छपरा के एकमा में एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोशन सिंह (27) के रूप में की गई है. घटना रविवार (20 जुलाई) की रात करीब 09:30 बजे एकमा थाना इलाके के हंसराजपुर गांव की है.

By Rani Thakur | July 21, 2025 11:04 AM

Bihar Crime: छपरा के एकमा में एक हार्डवेयर व्यवसायी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान रोशन सिंह (27) के रूप में की गई है. घटना रविवार (20 जुलाई) की रात करीब 09:30 बजे एकमा थाना इलाके के हंसराजपुर गांव की है.

घर से बाहर बुलाकर मारी गोली

जानकारी मिली है कि रात में रोशन दुकान बंद कर घर पहुंचे ही थे. तभी किसी ने उनको फोन करके घर के बाहर बुलाया. इसके बाद वह जैसे ही घर से बाहर गए तो उन्हें गोली मार दी गई. बदमाशों ने रोशन सिंह को दो गोली मारी है. गोलियों की आवाज सुनकर आसपास के लोग भी वहां इकट्ठा हो गए, लेकिन बदमाश तब कर वहां से फरार हो चुके थे.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव

इसके बाद घायल रोशन को लोगों ने इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. स्थिति गंभीर देखते हुए डॉक्टर ने उसे दूसरे अस्पताल में रेफर किया. लेकिन उससे पहले घायल की मौत हो गई. घाटना की जानकारी मिलते ही एकमा के थाना प्रभारी उदय कुमार मौके पर पहुंचे. पुलिस ने घटना की छानबीन में शुरू करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. थाना प्रभारी के अनुसार मामले की जांच की जा रही है. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस हर पहलू से मामले की जांच में जुटी है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मामले की जांच जारी

बता दें कि इस पूरे मामले में सारण के वरीय पुलिस अधीक्षक डॉ. कुमार आशीष का कहना है कि घटना की जांच की जा रही है. प्राथमिक जांच में पता चला है कि पारिवारिक विवाद में इस गोलीबारी की वारदात को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस रेलवे स्टेशन से जल्द शुरू होगा स्काईवॉक, यात्रियों को प्लेटफॉर्म तक पहुंचने में होगी आसानी