T20 वर्ल्डकप के लिए ईशान किशन के चयन से पिता खुश, बेटे की शादी को लेकर कही ये बात
Bihar Cricketer Ishan Kishan: घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के बाद ईशान किशन टी20 विश्व कप 2026 टीम में चुने गए. पिता प्रणव पांडे ने चयन पर खुशी जताते हुए बताया कि टीम से बाहर रहने के दौरान ईशान ने फिटनेस और खेल पर मेहनत की. शादी पर कहा कि अभी फोकस क्रिकेट पर है.
Bihar Cricketer Ishan Kishan News: घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बाद विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को टी20 विश्व कप 2026 के लिए भारतीय टीम में स्थान दिया गया है. ईशान के पिता प्रणव पांडे बेटे के चयन से खुश हैं. उन्होंने बताया कि जब ईशान टीम इंडिया से बाहर थे, तो उन्होंने खुद के खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है. इसके साथ ही पिता ने बेटे की शादी को लेकर भी बयान दिया है.
शादी को लेकर ईशान के पिता ने क्या कहा ?
27 वर्षीय ईशान किशन की शादी को लेकर पिता ने कहा, “अभी उनकी उम्र कम है. शादी अपने समय में हो जाएगी. फिलहाल ये समय खुद के खेल को निखारने का है. हम उन्हें शादी के बंधन में बांधकर अतिरिक्त दबाव नहीं देना चाहते हैं.”
ईशान ने की है कड़ी मेहनत
ईशान किशन के पिता प्रणव पांडे ने कहा, “यह झारखंड और बिहार के लोगों के लिए गर्व का पल है. जब ईशान टीम में नहीं थे, तो लोगों ने उन्हें काफी सपोर्ट और प्यार दिया. हम इसके लिए उनके फैंस के आभारी हैं. लोगों को उन पर काफी भरोसा था. टी20 विश्व कप टीम में चयन के बाद हमें दोस्तों और रिश्तेदारों से काफी बधाई मिल रही है. क्रिकेट के खेल में भविष्यवाणी नहीं की जा सकती लेकिन हम उम्मीद करते हैं कि वर्ल्ड कप में वह शानदार प्रदर्शन करेंगे. भारत इस खिताब को अपने नाम करेगा.”
अनुशासनहीनता के कारण बाहर हुए थे ईशान
ईशान किशन को नवंबर 2023 के बाद से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खेलने का मौका नहीं मिला है. ईशान तीनों फॉर्मेट में भारतीय टीम का हिस्सा थे लेकिन अनुशासनहीनता के चलते उन्हें टीम से ड्रॉ किया गया. इसके बाद उन्होंने घरेलू क्रिकेट में फोकस करते हुए तीनों फॉर्मेट में शानदार प्रदर्शन किया.
झारखंड की कप्तानी कर जिताई ट्रॉफी
हाल ही में उन्होंने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बतौर कप्तान झारखंड को विजेता बनाया है. टी20 फॉर्मेट के इस टूर्नामेंट में खिताबी मैच में जीत के हीरो रहे ईशान किशन ने 49 गेंदों में 10 छक्कों और 6 चौकों की मदद से 101 रन की पारी खेली.
Also read: Ishan Kishan को SMAT में खिताबी जीत का मिला इनाम, धाकड़ खिलाड़ी को बाहर कर मिली T20 WC टीम में जगह
फिटनेस पर दिया ध्यान: प्रणव पांडे
पिता ने बताया है कि टीम इंडिया से ड्रॉप होने के बाद ईशान ने अपने खेल और फिटनेस पर काफी मेहनत की है. उन्होंने कहा, “मेरे बेटे ने खुद पर काफी मेहनत की है. उन्होंने अपनी फिटनेस पर खासा फोकस किया है. अपने गेम पर कड़ी मशक्कत की है. हमें यकीन था कि अगर ईशान निरंतर शानदार प्रदर्शन करते रहे, तो उन्हें टीम में मौका जरूर मिलेगा.”
