बिहार में 18 से 44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण आज से होगा शुरू, लॉकडाउन में टीका लेने वालों को आने-जाने में नहीं होगी परेशानी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर अभी चल रहा है. इससे लोगों को बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी रखे. टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वाले संक्रमित नहीं हो, इसका खासतौर से ख्याल रखा जाये. उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में कराएं.

By Prabhat Khabar | May 9, 2021 6:27 AM

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना संक्रमण का दौर अभी चल रहा है. इससे लोगों को बचाने के लिए सभी जरूरी कदम उठाये जा रहे हैं. रविवार से 18 से 44 वर्ष के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की जा रही है. स्वास्थ्य विभाग इसके लिए पूरी तैयारी रखे. टीकाकरण केंद्रों पर टीका लेने वाले संक्रमित नहीं हो, इसका खासतौर से ख्याल रखा जाये. उनका टीकाकरण सुरक्षित माहौल में कराएं.

मुख्यमंत्री ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान टीका लेने के लिए लोगों को आवागमन में किसी तरह की असुविधा नहीं हो. मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में शनिवार को एक अणे मार्ग स्थित संकल्प सभाकक्ष में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य में टीकाकरण की स्थिति की समीक्षा बैठक आयोजित की गयी थी. मुख्यमंत्री ने कहा कि पहले से अस्पतालों या स्वास्थ्य केंद्रों में जो टीकाकरण किया जा रहा था, अब उसकी जगह सभी लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था स्कूलों या कॉलेजों में करें. उन्होंने कहा कि पत्रकारों के टीकाकरण का उन केंद्रों पर अलग से प्रबंध रखें.

मुख्यमंत्री ने कहा कि टीकाकरण वाले स्थलों पर शौचालय, पेयजल समेत अन्य सभी सुविधाओं की समुचित व्यवस्था रखें. केंद्र पर सभी लोग कोविड एप्रोप्रियेट विहेवियर का पालन करें. स्वास्थ्य विभाग टीके की उपलब्धता को लेकर लगातार प्रयासरत रहे और अधिक-से-अधिक लोगों को टीकाकारण कराये. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव प्रत्यय अमृत ने प्रेजेंटेंशन के माध्यम से राज्य में टीकाकरण की अपडेट स्थिति की जानकारी दी.

Also Read: ऑक्सीजन और दवा के नाम पर माल ऐंठने सक्रिय हुआ साइबर अपराधियों का गिरोह, जानें सोशल मीडिया का कैसे करते हैं इस्तेमाल

राज्य में रविवार से तीसरे चरण में 18-44 वर्ष के लोगों का टीकाकरण शुरू हो जायेगा. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, अनुमंडल अस्पताल, जिला अस्पताल और मेडिकल कॉलेजों में वैक्सीन देने की तैयारी की गयी. इसके लिए राज्य को वैक्सीन के साढ़े तीन लाख डोज प्राप्त हो चुके हैं. स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है.

इसमें बताया गया है कि टीका लेने के लिए पूर्व में रजिस्ट्रेशन कराना आवश्यक है. रजिस्ट्रेशन के साथ युवा वैक्सीनेशन का टाइम स्लॉट भी बुक कर सकते हैं. सबसे पहले हेल्थ वर्कर व फ्रंटलाइन वर्करों का टीकाकरण शुरू हुआ था. इसके बाद 60 साल और फिर 45 साल के ऊपर के लोगों का टीकाकरण शुरू किया गया. अब तक राज्य में 79 लाख 27 हजार 276 लाेगों को कोरोना का टीका दिया जा चुका है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version