Bihar Corona: पटना एम्स के डॉक्टर को हुआ कोरोना, अलर्ट पर बिहार के सभी अस्पताल

Bihar Corona: स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो गया है. अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए, बिहार के अस्पतालों में भी सावधानी बरती जा रही है. पटना में दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे.

By Ashish Jha | May 27, 2025 10:10 AM

Bihar Corona: पटना. बिहार की राजधानी पटना में कोरोना के मामले फिर से बढ़ने लगे हैं. मंगलवार को एम्स पटना के एक जूनियर डॉक्टर में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई. इसके साथ ही, शहर में कोरोना पीड़ितों की संख्या तीन हो गई है. स्वास्थ्य विभाग अब सतर्क हो गया है. अन्य राज्यों में बढ़ते मामलों को देखते हुए, बिहार के अस्पतालों में भी सावधानी बरती जा रही है. पटना में दो कोरोना संक्रमित पाए गए थे. सिविल सर्जन कार्यालय के अनुसार, पीड़ितों तीन में से एक एम्स पटना के जूनियर डॉक्टर हैं. दूसरे, भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के 30 वर्षीय वैज्ञानिक हैं.

अब तक तीन मरीज मिले

सिविल सर्जन डॉ अविनाश कुमार ने बताया कि दोनों ही मरीजों ने हाल ही में कोई यात्रा नहीं की है. दोनों संक्रमितों में से किसी का कोई ट्रेवल हिस्ट्री नहीं हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दोनों में कोरोना के गंभीर लक्षण नहीं दिख रहे हैं. अन्य राज्यों में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए, बिहार सरकार सतर्क हो गई है. फिलहाल बिहार सहित कई राज्यों में नए स्ट्रेन की सीक्वेंसिंग नहीं हो रही है. जल्द ही RT-PCR पॉज़िटिव सैंपल की जीनोमिक जांच कर नए वैरिएंट की पुष्टि की जाएगी.

सभी अस्पतालों में अलर्ट

पटना समेत सभी जिलों के मेडिकल कॉलेजों और अस्पतालों में सावधानी बढ़ाने के निर्देश दिए गए हैं. आईजीआईएमएस के अधीक्षक डॉ मनीष मंडल ने बताया कि विभाग के अपर मुख्य सचिव ने उन्हें कुछ निर्देश दिए हैं. इन निर्देशों के अनुसार, आईजीआईएमएस में ऑक्सीजन वाले 12 बेड और आईसीयू के तीन बेड कोरोना मरीजों के लिए सुरक्षित रखे गए हैं. उन्होंने कहा कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच अब मरीज गले में खराश, खांसी या बुखार के बजाय तेज सिरदर्द, बदन दर्द, कमजोरी, और ऑक्सीजन स्तर में गिरावट लेकर डॉक्टरों के पास पहुंच रहे हैं.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन