बिहार कांग्रेस का ताज किसके सिर? कभी भी हो सकती है नए प्रदेश अध्यक्ष की घोषणा, ये नाम रेस में सबसे आगे

Bihar Congress New President: कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कटुंबा से विधायक राजेश राम का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है. दरअसल, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने हाईकमान से सिफारिश की है कि प्रदेश में किसी दलित चेहरे को अध्यक्ष बनाया जाए

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 29, 2021 4:06 PM

बिहार कांग्रेस पार्टी में फेरबदल का काउंट डाउन शुरू हो चुका है. बताया जा रहा है कि पार्टी आलाकमान राज्य में नए प्रदेश अध्यक्ष का ऐलान किसी भी वक्त कर सकती है. बिहार में कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा का कार्यकाल अगले माह खत्म होने जा रहा है. नए कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस में अनिल शर्मा और विधायक राजेश राम का नाम सबसे आगे है.

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार झारखंड के बाद अब बिहार में भी कांग्रेस के नए अध्यक्ष बनाए जाने की कवायद शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि आलाकमान ने पिछले दिनों प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास से नाम भी मांगे हैं. माना जा रहा है कि नामों का ऐलान कभी भी पार्टी की ओर से की जा सकती है.

ये नाम सबसे आगे- कांग्रेस सूत्रों की मानें तो कटुंबा से विधायक राजेश राम का नाम प्रदेश अध्यक्ष पद की रेस में सबसे आगे है. दरअसल, प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास ने हाईकमान से सिफारिश की है कि प्रदेश में किसी दलित चेहरे को अध्यक्ष बनाया जाए. वहीं अशोक राम भी अध्यक्ष बनने की रेस में शामिल है. इसके अलावा अनिल शर्मा का नाम सबसे तेजी से चल रहा है. हालांकि अंतिम फाइनल आलाकमान को करना है.

Also Read: ‘UP में अकेले दम पर लड़ेंगे चुनाव’, बिहार सरकार के मंत्री मुकेश सहनी का बयान, तेजस्वी यादव को लेकर कही ये बात

राहुल गांधी ले चुके हैं फीडबैक- बताते चलें कि बीते महीने राहुल गांधी बिहार कांग्रेस के विधायकों, विधान परिषदों और नेताओं के साथ एक बैठक की थी. इस बैठक में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने सभी नेताओं से कांग्रेस का फीडबैक लिया था. इसके बाद प्रदेश अध्यक्ष बनाने की कवायद कुछ दिनों के लिए टल गई. बताते चलें कि बिहार चुनाव में कांग्रेस के खराब परफॉर्मेंस के बाद से ही अध्यक्ष बदलने की अटकलें लगाई जा रही थी.

Posted By : Avinish Mishra

Next Article

Exit mobile version