डाक विभाग : डिजिटल दौर में मानवीय रिश्तों पर लिखेंगे बच्चे, 50 हजार रुपये तक का मिलेगा पुरस्कार

भारतीय डाक विभाग की ओर से यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता–2026 का आयोजन बिहार परिमंडल में किया जा रहा है

By SUBODH KUMAR | January 10, 2026 7:28 PM

– यूपीयू अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता 2026: नौ से 15 वर्ष के बच्चों को मौका

– पत्र लेखन प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी

नोट : सभी संस्करण के लिए महत्वपूर्ण

संवाददाता, पटनाभारतीय डाक विभाग की ओर से यूनिवर्सल पोस्टल यूनियन (यूपीयू) की अंतरराष्ट्रीय पत्र लेखन प्रतियोगिता–2026 का आयोजन बिहार परिमंडल में किया जा रहा है. यह प्रतियोगिता 9 से 15 वर्ष आयु वर्ग के बच्चों के लिए है, जिसमें छात्र अपनी लेखन क्षमता के साथ मानवीय संवेदनाओं को शब्दों में पिरो सकेंगे. प्रतियोगिता का विषय है डिजिटल दुनिया में मानवीय जुड़ाव क्यों जरूरी है, इस पर अपने मित्र को एक पत्र लिखें. यह प्रतियोगिता 8 मार्च, 14 मार्च व 16 मार्च को विभिन्न डाक प्रमंडलों में आयोजित की जायेगी. प्रतियोगिता के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 फरवरी निर्धारित की गयी है, जबकि प्रवेश पत्र 28 फरवरी को जारी किया जायेगा. प्रमंडलीय स्तर पर प्रतियोगिता स्थल का चयन संबंधित डिविजनल हेड द्वारा किया जायेगा.

800 शब्दों में लिखना होगा पत्र

प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को अधिकतम 800 शब्दों में पत्र लिखना होगा. पत्र अंग्रेजी या संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किसी भी भारतीय भाषा में लिखा जा सकता है. प्रतिभागियों की आयु प्रमाणित करने के लिए जन्म प्रमाणपत्र, आधार कार्ड या विद्यालय प्रमाणपत्र मान्य होंगे. बिहार सर्किल स्तर पर चयनित प्रतिभागियों को आकर्षक पुरस्कार दिये जायेंगे. प्रथम पुरस्कार 25 हजार रुपये, द्वितीय 10 हजार रुपये और तृतीय पुरस्कार 5000 रुपये के साथ प्रमाणपत्र प्रदान किया जायेगा. वहीं राष्ट्रीय स्तर पर प्रथम पुरस्कार 50 हजार रुपये तक का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है