Bihar Chunav 2025 Result: 14 नवंबर को AN College में काउंटिंग का महायुद्ध, मोकामा-बाढ़ के नतीजे सबसे पहले, दीघा सबसे आखिर में
Bihar Chunav 2025 Result: पटना का एएन कॉलेज इस बार किताबों या कक्षाओं के लिए नहीं, बल्कि बिहार की सबसे बड़ी राजनीतिक परीक्षा विधानसभा मतगणना के लिए तैयार है. 14 नवंबर की सुबह आठ बजे से शुरू होने वाली वोटों की गिनती के साथ ही जिले के 14 विधानसभा क्षेत्रों के भाग्य का फैसला मशीनों से निकलने लगेगा.
Bihar Chunav 2025 Result: छह और ग्यारह नवंबर को मतदान के बाद अब पटना जिले की नजर 14 नवंबर पर टिकी है, जब एएन कॉलेज में वोटों की गिनती होगी. जिला प्रशासन ने इसकी तैयारियां पूरी कर ली हैं. मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी और पहले पोस्टल बैलेट की गिनती की जाएगी. सुबह साढ़े आठ बजे से ईवीएम खोले जाएंगे, जिनमें छिपा होगा 149 प्रत्याशियों का भविष्य. गिनती के हर घंटे जनता को अपडेट दी जाएगी और लाउडस्पीकर से परिणामों की घोषणा की जाएगी. दोपहर बाद रुझान साफ होने लगेंगे, जबकि शाम तक पटना की सियासत की तस्वीर तय हो जाएगी.
AN College बनेगा ‘काउंटिंग कैंपस’
पटना जिले की सभी 14 विधानसभा क्षेत्रों की मतगणना AN College परिसर में होगी. यहां 14-14 टेबल लगाए गए हैं, जिन पर चरणबद्ध तरीके से वोटों की गिनती होगी. हर टेबल पर संबंधित बूथ का कंट्रोल यूनिट रखा जाएगा ताकि प्रत्याशियों को हर बूथ के वोटों की जानकारी पारदर्शी तरीके से मिल सके. कॉलेज परिसर में सुरक्षा के सख्त इंतजाम हैं. बाहर समर्थकों को लाउडस्पीकर के माध्यम से जानकारी दी जाएगी, जबकि मीडिया सेंटर में हर राउंड का अपडेट उपलब्ध रहेगा.
दोपहर बाद आने लगेंगे रुझान
दोपहर बाद मतगणना की दिशा साफ होने लगेगी. मोकामा और बाढ़ विधानसभा क्षेत्रों के नतीजे सबसे पहले आने की संभावना है, जबकि दीघा का परिणाम सबसे आखिर में घोषित होगा.
मोकामा में 24 राउंड और बाढ़ में 25 राउंड की गिनती होगी. वहीं दीघा में 35 राउंड की गिनती चलेगी, इसलिए परिणाम देर शाम तक आ सकता है.
दीघा में सबसे लंबी मतगणना
दीघा विधानसभा में कुल 503 बूथ हैं और यहां 14 टेबलों पर गिनती होने के कारण 35 राउंड तक प्रक्रिया चलेगी. इस वजह से परिणाम देर रात तक खिंच सकता है. दूसरी ओर मोकामा में 342 बूथ और बाढ़ में 349 बूथ हैं, इसलिए दोनों सीटों का परिणाम दोपहर एक से दो बजे तक आने की उम्मीद है.
काउंटिंग राउंड्स की जटिल गणना
मतगणना की प्रक्रिया हर विधानसभा क्षेत्र में अलग-अलग राउंड में पूरी होगी. मनेर में 29, बख्तियारपुर में 25, बांकीपुर में 30, कुम्हरार में 31, पटना साहिब में 29, फतुहा में 25, दानापुर में 29, फुलवारी में 32, मसौढ़ी में 31, पालीगंज में 26 और विक्रम में 30 राउंड.
प्रत्येक राउंड में सभी ईवीएम की गिनती एक साथ शुरू होगी और राजनीतिक दलों के एजेंटों को वहां मौजूद रहना अनिवार्य होगा.
1050 कर्मी करेंगे काउंटिंग, मिली सख्त हिदायतें
मतगणना की प्रक्रिया को सुचारू रूप से संपन्न कराने के लिए 1050 कर्मियों को लगाया गया है. डीएम डॉ. त्यागराजन एस.एम. ने श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में सभी मतगणना कर्मियों को प्रशिक्षण दिया और कहा “गिनती का हर चरण पारदर्शी और निष्पक्ष होना चाहिए. किसी भी स्थिति में प्रक्रिया से समझौता नहीं किया जाएगा.”
दूसरे चरण का प्रशिक्षण 13 नवंबर को होगा. सभी कर्मियों को मतगणना वाले दिन सुबह छह बजे तक योगदान देना होगा. हॉल में मोबाइल, बैग या इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने की सख्त मनाही होगी. केवल पानी की बोतल और आवश्यक दवाएं ही साथ ले जाने की अनुमति दी गई है.
हर टेबल पर पर्यवेक्षक और माइक्रो ऑब्जर्वर
प्रत्येक टेबल पर एक पर्यवेक्षक और एक सहायक मौजूद रहेंगे, जबकि चुनाव आयोग की ओर से नियुक्त माइक्रो ऑब्जर्वर हर राउंड में दो ईवीएम की रैंडम जांच करेंगे. बूथ संख्या के अनुसार कंट्रोल यूनिट रखे जाएंगे, जिन्हें खोलने से पहले सील की जांच की जाएगी. सील की जांच के दौरान सभी राजनीतिक दलों के एजेंट मौजूद रहेंगे ताकि प्रक्रिया की पारदर्शिता बनी रहे.
लाउडस्पीकर से होगी घोषणा, मीडिया सेंटर भी सक्रिय
एएन कॉलेज के बाहर प्रत्याशियों के समर्थकों और आम लोगों के लिए लाउडस्पीकर के जरिए हर घंटे रुझानों की जानकारी दी जाएगी. साथ ही कॉलेज परिसर में बनाए गए मीडिया सेंटर में पत्रकारों को रियल-टाइम डेटा उपलब्ध कराया जाएगा. जिला प्रशासन का दावा है कि इस बार मतगणना की प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटाइज्ड और व्यवस्थित होगी.
रात तक तय हो जाएगी पटना की सियासत
जिले के कुल 14 विधानसभा क्षेत्रों में 149 प्रत्याशी मैदान में हैं. जैसे-जैसे राउंड आगे बढ़ेंगे, पटना की राजनीतिक बिसात भी साफ होती जाएगी. मोकामा, बाढ़ और बांकीपुर जैसी सीटों के शुरुआती रुझान पूरे जिले की हवा का संकेत दे सकते हैं. देर रात तक सभी सीटों के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.
