Summer Special Train: गर्मियों की छुट्टी में आए बिहार, रेलवे चला रही समर स्पेशल ट्रेन, जानिए डीटेल्स…

Extension of Summer Special Train बिहार से बाहर रहने वाले यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर है. आप अगर गर्मी छुट्टी में अपने घर आना चाह रहे हैं तो रेलवे अपने ऐसे यात्रियों के लिए समर स्पेशल ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का ऐलान किया है. जानिए समर स्पेशल ट्रेन की टाइमिंग्स और अवधि.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 18, 2023 6:14 PM

Summer Special Train News रेलवे ने यात्रियों की सुविधाओं के लिए कई समर ट्रेन ( summer special train)चलाने का पैसला किया है. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है.इसके साथ ही पहले से चल रही कुछ समर ट्रेनों की अवधि बढ़ाने का भी फैसला किया है. इसमें बिहार के मुजफ्फरपुर, यशवंतपुर, बरौनी से चलने वाली समर स्पेशल ट्रेन भी शामिल हैं. ये ट्रेनें अब तीन जुलाई 2023 तक चलेगी. रेलवे के इस फैसले से गर्मी छुट्टी में अपने घर आने वाले यात्रियों को ट्रेन में कंफर्म सीटों के लिए कम मारामारी करनी पड़ेगी.

मुजफ्फरपुर-यशवंतपुर समर स्पेशल ट्रेन (05271) पहले 26 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब हर शुक्रवार दो जून 2023 से 30 जून 2023 तक चलेगी. वापसी में यशवंतपुर-मुजफ्फरपुर समर स्पेशल ट्रेन (05272) 29 मई 2023 तक चलने वाली थी. ये ट्रेन अब पांच जून 2023 से तीन जुलाई 2023 तक हर सोमवार को चलेगी.इस ट्रेन की टाइमिंग्स और स्टॉपेज पहले की तरह ही रहेंगे.

Next Article

Exit mobile version