Bihar Cabinet : महिला आरक्षण में डोमिसाइल लागू, नीतीश कैबिनेट ने लगा दी प्रस्ताव पर मुहर
Bihar Cabinet : आज की कैबिनेट मीटिंग में सरकारी नौकरी में राज्य के बाहर की महिलाओं को आरक्षण नहीं देने का निर्णय लिया गया है. अब सरकारी नौकरी में सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. अब बाहर की महिला अभ्यर्थी इस आरक्षण से दूर हो जाएंगी.
Bihar Cabinet : पटना. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मंगलवार को कैबिनेट की बैठक की. इस बैठक में बड़ा निर्णय लिया गया कि अब सरकारी नौकरी में सिर्फ बिहार की महिलाओं को ही 35 प्रतिशत का आरक्षण मिलेगा. यानी अब 35 प्रतिशत आरक्षण के लिए महिला अभ्यर्थी को बिहार का मूल्य निवासी होना अनिवार्य है. दूसरे प्रदेश की महिला अभ्यर्थियों के लिए यह झटका है.
पहले लागू नहीं था डोमिसाइल
पहले बिहार के बाहर की महिला अभ्यर्थियों को भी 35 प्रतिशत आरक्षण मिलता था. अब बाहर की महिला अभ्यर्थी इस आरक्षण से दूर हो जाएंगी. कहा जाए तो डोमिसाइल नीति महिलाओं के लिए लागू की गई है. दूसरी ओर बिहार के दिव्यांगों के लिए भी बड़ा फैसला लिया गया है. बिहार लोक सेवा आयोग और संघ लोक सेवा आयोग की प्रारंभिक परीक्षा पास करने पर मुख्य परीक्षा एवं इंटरव्यू की तैयारी के लिए राज्य सरकार 50 हजार (बीपीएससी वालों को) एवं एक लाख (यूपीएससी वालों को) की प्रोत्साहन राशि देगी. इसकी मंजूरी आज कैबिनेट से मिल गई है.
किसानों को भी दी गई बड़ी राहत
जुलाई में प्रदेश में बारिश कम हुई है. ऐसे में कैबिनेट की बैठक से किसानों के लिए भी राहत वाली खबर सामने आई है. कैबिनेट की बैठक में डीजल अनुदान योजना की स्वीकृति प्रदान की गई. इसके लिए 100 करोड़ रुपये की प्रदान की गई है. किसानों को तीन सिंचाई के लिए 2250 रुपये प्रति एकड़ की दर से अनुदान मिलेगा. एक किसान को अधिकतम 8 एकड़ के लिए डीजल अनुदान मिलेगा.
Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन
