Bihar Cabinet : नीतीश कुमार कैबिनेट ने लिया बड़ा फैसला,महिलाओं के रोजगार के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए

Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट में मंगलवार (2 सितंबर) को कई बड़े फैसले लिए. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले नीतीश कैबिनेट की ओर लगातार बड़े फैसले लिए जा रहे हैं. इसके तहत ही कैबिनेट ने 49 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी है.

By Pratyush Prashant | September 2, 2025 12:08 PM

Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में सुबह 10.30 बजे से कैबिनेट की अहम बैठक शुरू हुई. इस बैठक में कैबिनेट के एजेंडे में कई ऐसी योजनाएं शामिल हैं जिनका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहें.

नीतीश कैबिनेट ने मंगलवार (2 सितंबर) को 49 एजेंडे पर अपनी मुहर लगा दी.

महिलाओं के स्वरोजगार के लिए मिलेंगे 10 हजार रुपए

इस योजना के तहत राज्य के प्रत्येक परिवार की एक महिला को स्वरोजगार शुरू करने के लिए 10 हजार रुपए की राशि पहली किस्त के रूप में दी जाएगी. इसके लिए जल्द ही आवेदन प्रक्रिया शुरू की जाएगी. पूरी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग को दी गई है, जो महिलाओं से आवेदन प्राप्त करने और उनकी पात्रता की जांच करेगा.

सरकार ने यह भी घोषणा की है कि सितंबर महीने से ही महिलाओं के बैंक खातों में राशि का ट्रांसफर शुरू कर दिया जाएगा. योजना के तहत यह प्रावधान भी किया गया है कि रोजगार शुरू करने के छह महीने बाद महिलाओं के काम का आकलन किया जाएगा. यदि आगे निवेश की आवश्यकता होगी तो उन्हें दो लाख रुपए तक की अतिरिक्त सहायता दी जाएगी.

कैबिनेट की बैठक में स्वास्थ्य, शिक्षा, कृषि और आर्थिक विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा हुई. इसके बाद कैबिनेट ने उन योजनाओं पर अपनी मुहर लगा दी जिसका सीधा असर आम जनता पर पड़ेगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उनके साथ सभी मंत्री और वरिष्ठ अधिकारी इस बैठक में उपस्थित रहे.

Also Read: Pitr Paksh Mela: मोक्ष नगरी गयाजी में पितृपक्ष महाकुंभ, शाही इंतजाम, दिव्य नजारे और हाईटेक व्यवस्था