Bihar Cabinet: नीतीश कैबिनेट की बैठक आज, बिहार सरकार इनके लिए खोल सकती है पिटारा…
Bihar Cabinet: आज नीतीश कैबिनेट की बैठक होने वाली है, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. आज की बैठक में प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने के साथ कई अन्य जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है.
Bihar Cabinet: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज कैबिनेट की बैठक होगी. अलग-अलग विभागों से जुड़ी कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा हो सकती है और फैसले लिए जा सकते हैं, जिस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई है. 15 अगस्त के दिन भाषण के दौरान सीएम नीतीश कुमार द्वारा कई बड़े एलान किए गए थे, जिस पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है.
प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस पर चर्चा
आज की बैठक में सीएम नीतीश कुमार प्रतियोगी परीक्षा में फीस और अधिक रोजगार देने वाले उद्योग को मुफ्त में जमीन देने के साथ अन्य जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगा सकते हैं. दरअसल, स्वतंत्रता दिवस के दिन बिहार की अलग-अलग आयोगों द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं की फीस सिर्फ 100 रुपये करने की घोषणा की थी. इसके साथ ही उद्योगों को लेकर भी बड़ा एलान किया गया था, जिस पर आज कैबिनेट की बैठक में मुहर लग सकती है.
हड़ताल पर गए अमीनों की मांग पर चर्चा
इसके अलावा बिहार में चल रहे राजस्व महाअभियान के बीच हड़ताल पर गए अमीनों को लेकर भी बैठक में चर्चा हो सकती है. दरअसल, हड़ताल कर रहे अमीन वेतन बढ़ोतरी समेत कई मांगों को लेकर पिछले तीन दिनों से प्रदर्शन कर रहे हैं. हालांकि, राजस्व विभाग की तरफ से अमीनों पर कड़ी कार्रवाई भी की गई. ऐसे में देखना होगा कि आज की बैठक में क्या फैसला लिया जाता है.
13 अगस्त को हुई थी बैठक
इससे पहले नीतीश कैबिनेट की बैठक 13 अगस्त को हुई थी. इस दौरान अलग-अलग विभागों से जुड़े 30 जरूरी प्रस्तावों पर मुहर लगाई गई थी. सबसे बड़ा फैसला यह लिया गया था कि जेपी आंदोलन के दौरान मीसा या डीआईआर के अधीन रहे एक महीने से छह महीने और छह महीने से अधिक समय तक जेल में बंद रहे व्यक्तियों के सम्मान में पेंशन की राशि बढ़ा दी गई थी. जिसके बाद इन्हें 7 हजार की जगह 15 हजार की राशि पेंशन के तहत मिलेगी. जबकि 15 हजार की जगह 30 हजार की राशि मिलेगी.
Also Read: Encounter In Bihar: पटना में फिर एनकाउंटर, अपराधी दीपक कुमार को मारी गोली, SSP ने बताया पूरा मामला
