Bihar Cabinet 2025: सम्राट चौधरी के क्या-क्या हैं प्रमुख काम और अधिकार, गृह विभाग मिलने से बढ़ी जिम्मेदारियां
Bihar Cabinet 2025: गृह विभाग मिलते ही सम्राट चौधरी की जिम्मेदारियां बढ़ गई हैं. क्राइम, करप्शन और क्रिमिनल से कोई समझौता नहीं होगा. बिहार सरकार में भाजपा 2005 से है. भाजपा का कोई विधायक पहली बार गृह मंत्री बना है. ऐसे में सम्राट चौधरी का प्रमुख काम और अधिकार क्या-क्या होगा, आइये जानते हैं.
Bihar Cabinet 2025: शुक्रवार को नीतीश कैबिनेट में मंत्रियों के विभागों का बंटवारा कर दिया गया. खास बात यह रही कि सम्राट चौधरी को गृह विभाग की जिम्मेदारी दी गई. बिहार सरकार में भाजपा 2005 से है. भाजपा का कोई विधायक पहली बार गृह मंत्री बना है. इस जिम्मेदारी को लेकर भाजपा कितनी सचेत है इसको इसी से समझा जा सकता है डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा, नितिन नवीन आदि को महत्वपूर्ण दो-दो विभाग दिये गये हैं, लेकिन सम्राट चौधरी को एकमात्र गृह विभाग की जिम्मेदारी मिली है.
क्या है प्रमुख काम और अधिकार?
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी बड़े मंत्री लालू परिवार को जंगलराज और कानून व्यवस्था को लेकर घेरते आ रहे हैं. इसी को ध्यान में रखकर यह निर्णय लिया गया है. ऐसे में गृह मंत्री होते हुए सम्राट चौधरी के पास जो कुछ प्रमुख काम और अधिकार हैं, वो इस प्रकार हैं-
- कानून व्यवस्था पर पूरा नियंत्रण
- सिपाही से लेकर डीजीपी तक की जिम्मेदारी तय करना
- आईपीएस अधिकारियों तक के तबादला का सीधा अधिकार
- जेल प्रशासन पर पूरा नियंत्रण
- वीआईपी सुरक्षा की मंजूरी
- इंटेलिजेंस ब्यूरो पर पूरा नियंत्रण
- जिलाधिकारी-कमिश्नर पर आंशिक नियंत्रण
- कानून बनाने या फिर उनमें संशोधन का प्रस्ताव तैयार कराना
क्या कहना है राजनीतिक जानकारों का?
राजनीतिक जानकार बताते हैं कि भाजपा को गृह विभाग की जिम्मेदारी मिलने की खुशी से अधिक जवाबदेही लेना और सख्ती से कर दिखाने की चुनौती होगी. इसे इस रूप में देखा जाना चाहिए कि सरकार और गृह मंत्री के एजेंडे में सिर्फ और सिर्फ कानून का राज स्थापित होने और क्राइम, करप्शन और क्रिमिनल पर कोई समझौता नहीं किया जायेगा.
बीजेपी के 14 मंत्रियों को 21 विभागों की जिम्मेदारी
जानकारी के मुताबिक, विभागों के बंटवारे में भाजपा के 14 मंत्रियों को 21 विभागों की जिम्मेदारी मिली है. सम्राट चौधरी राज्य के उपमुख्यमंत्री और भाजपा विधायक दल के नेता भी हैं. मालूम हो कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सम्राट चौधरी के चुनाव प्रचार के दौरान मंच से घोषणा की थी कि जीतने के बाद उन्हें बड़ा नेता बनायेंगे. ऐसे में सम्राट चौधरी को गृह मंत्री बनाये जाने को लेकर अमित शाह के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. सम्राट चौधरी के पास पिछली सरकार में वित्त और वाणिज्यकर विभाग थे.
