Bihar Bus Service: दिल्ली-कोलकाता के अलावा इन राज्यों से बिहार के लिए शुरू हुई बस सेवा, ये है टाइमिंग और किराया

Bihar Bus Service: त्योहारी सीजन में बिहार आने वाले लोगों के लिए स्पेशल बस सेवा की शुरुआत हो गई है. 20 सितंबर से शुरू हुई यह सेवा 30 नवंबर तक जारी रहेगी. ऐसे में दिल्ली, कोलकाता और यूपी के अलावा अन्य राज्यों से बिहार आना बेहद आसान हो गया है. बसों की टाइमिंग और किराया क्या कुछ है, जानते हैं...

By Preeti Dayal | September 28, 2025 8:57 AM

Bihar Bus Service: दिल्ली, कोलकाता और यूपी के अलावा अन्य राज्यों से बिहार आने के लिए स्पेशल बस चलाने का एलान किया गया. इस फैसले से बड़ी संख्या में बिहार आने वाले लोगों को राहत मिलने वाली है. त्योहारी सीजन को देखते हुए बिहार राज्य पथ परिवहन निगम ने यह राहत भरा फैसला लिया है.

30 नवंबर तक जारी रहेगी सेवा

दरअसल, स्पेशल बस सेवा की शुरुआत 20 सितंबर से हो गई है जो कि 30 नवंबर तक जारी रहेगी. इसके लिए 1 सितंबर से ही ऑनलाइन टिकट बुकिंग शुरू कर दी गई थी. जानकारी के मुताबिक, इन बसों का संचालन कोलकाता, दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और झारखंड जैसे प्रमुख राज्यों के लिए हर रोज होगा.

ये है बस का किराया

जानकारी के मुताबिक, भागलपुर से दिल्ली के लिए एसी का किराया 1487 रुपये है. हर रोज तीन बजे यह बस खुलेगी. हालांकि, एसी स्लीपर के लिए पैसेंजर्स को 2200 रुपये भाड़ा देना पड़ेगा. बीएसआरटीसी के इस पहल का उद्देश्य पर्व के समय प्राइवेट बस ऑपरेटरों की तरफ से मनमाना भाड़ा लेने पर रोक लगाना है.

बसों की टाइमिंग

इसके अलावा टाइमिंग के बारे में बात करें तो, कोलकाता-पटना रूट पर शाम 6 बजे, रात 7:30 बजे और रात 8:30 बजे बसें चलेंगी. जबकि दिल्ली से भागलपुर के लिए दोपहर 1:30 बजे, शाम 4 बजे और रात नौ बजे बस खुलेगी. इसके अलावा कोलकाता-भागलपुर रूट पर शाम 4 बजे से रात 9 बजे के बीच बसें मिल सकेगी. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से पटना के लिए नॉन-एसी वाली बस दोपहर 2 बजे जबकि पटना से गाजियाबाद के लिए शाम 4 बजे बस रवाना होगी. साथ ही दिल्ली से पूर्णिया के लिए दोपहर 1 बजे और पूर्णिया से दिल्ली के लिए सुबह 11 बजे बस खुलेगी.

दिल्ली रूट के लिए 65 बसों का संचालन

जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से काफी संख्या में लोग बिहार आते हैं. पैसेंजर्स की तरफ से दिल्ली रूट पर अधिक बसें चलाने की मांग की जा रही थी, जिसके कारण बीएसआरटीसी की तरफ से इस रूट पर करीब 65 बसें चलाने का निर्णय लिया गया. दरअसल, ये बसें पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गयाजी और दरभंगा जैसे शहरों से दिल्ली के आनंद विहार के लिए दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे के बीच रवाना होंगी.

Also Read: Bihar Train News: समस्तीपुर से तिरुपति और राजगीर से मुंबई के लिए सीधी ट्रेन सेवा की शुरुआत, जानिए स्टॉपेज और टाइमिंग