Bihar Bullet Train: इन 5 जिलों से दौड़ेगी बुलेट ट्रेन! 350 KM प्रति घंटे की होगी रफ्तार, रेलवे ने शुरू किया काम

Bihar Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन दौड़ने का सपना अब पूरा होने वाला है. इस योजना को पर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है. बिहार के पांच जिलों में एलिवेटेड ट्रैक बिछाने के लिए जमीन चिन्हित की गई है. रिपोर्ट तैयार करने का भी निर्देश जारी किया गया है. पढे़ं पूरी खबर…

By Aniket Kumar | March 24, 2025 10:30 AM

Bihar Bullet Train: बिहार में बुलेट ट्रेन चलाने की योजना पर रेलवे ने काम शुरू कर दिया है. इसके लिए प्रदेश के पांच जिलों को चिन्हित किया गया है. इन पांच जिलों में 260 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा. इसके लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने का निर्देश जारी किया गया है. नेशनल हाईस्पीड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड जल्द ही इस प्रोजेक्ट के लिए एजेंसी का चयन करेगी. यह परियोजना वाराणसी-पटना-हावड़ा हाई स्पीड रेल कॉरिडोर का ही हिस्सा है, जिसकी लंबाई लगभग 799.293 किलोमीटर होने वाली है.

लिस्ट में ये जिले शामिल

ऊपर हमने आपको बताया कि इस प्रोजेक्ट के लिए बिहार के पांच जिलों को चिन्हित किया गया है, जिसमें एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाना है. उन जिलों में पटना, बक्सर, आरा, जहानाबाद और गया शामिल है. इस प्रोजेक्ट को दो फेज में कंप्लीट किया जाएगा. फर्स्ट फेज में वाराणसी डीडीयू, आरा, बक्सर, पटना और गया से हावड़ा तक एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा. वहीं दूसरे फेज में दिल्ली से वाराणसी तक निर्माण होगा.

वाराणसी से हावड़ा सिर्फ 4 घंटे में

पटना की बात करें तो यहां 60.9 किलोमीटर लंबा एलिवेटेड ट्रैक तैयार किया जाएगा, इसके लिए 135.06 हेक्टेयर जमीन की आवश्यकता पड़ेगी. वाराणसी से हावड़ा जाने में इस ट्रेन को साढ़े तीन से चार घंटे का वक्त लगेगा. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इस प्रोजेक्ट के लिए भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.

पटना के 58 गांव चिन्हित

इस प्रोजेक्ट के लिए एलिवेटेड ट्रैक बिछाने को लेकर पटना में 58 गांवों की जमीन को चिन्हित किया गया है. ग्रामीण क्षेत्र के भूमि मालिकों को सर्किल रेट से चार गुना और शहरी क्षेत्र के भूमि-मालिकों को दो गुना मुआवजा दिया जाएगा. इस बुलेट ट्रेन की गति 350 किमी प्रति घंटे की होगी. यह बुलेट ट्रेन तमाम अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस होंगी.

ALSO READ: Murder In Patna: अस्पताल संचालिका की मर्डर मिस्ट्री! इन लोगों पर जा रही शक की सुई, पति ने सुरभि के पिता से बोला था झूठ