Bihar Board Result 2022: ओवरऑल बेटियां रहीं आगे, टॉपर्स में लड़कों का दबदबा, पटना जिले के बनें तीन टॉपर

Board Result: बिहार शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को बिहार बोर्ड का इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया. बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो भी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे 23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar | March 17, 2022 9:00 AM

पटना. शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बुधवार को बिहार बोर्ड का इंटर वार्षिक परीक्षा-2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया. इंटर परीक्षा में 80.15% विद्यार्थी उत्तीर्ण रहे. ओवरऑल लड़कों की तुलना में लड़कियों का रिजल्ट बेहतर रहा है. 82.39% लड़कियां सफल रही हैं, जबकि लड़कों का पास प्रतिशत 78.04 है. हालांकि, टॉप-5 में लड़कों ने बाजी मारी है. तीनों संकायों-कला, कॉमर्स और विज्ञान में टॉप-5 में कुल 29 विद्यार्थी है, जिनमें सिर्फ आठ लड़कियां हैं.

पटना जिले के बनें तीन टॉपर

  • अंकित कुमार गुप्ता (बीडी कॉलेज)- कॉमर्स

  • पीयूष कुमार (कॉलेज ऑफ कॉमर्स)- कॉमर्स

  • विष्णु कुमार (हाइ स्कूल, मसौढ़ा, पालीगंज)- साइंस

गोपालगंज के वीएम इंटर कॉलेज के कला संकाय के विद्यार्थी संगम राज तीनों संकायों में सर्वाधिक 482 (96.4%) अंक पाकर शीर्ष पर रहे. कॉमर्स संकाय में पटना के बीडी कॉलेज के अंकित कुमार गुप्ता 473 (94.6%) और विज्ञान संकाय में नवादा के केएलएस कॉलेज के सौरव कुमार और दाउदनगर के प्लस टू अशोक एच/एस के अर्जुन कुमार 472(94.4%) अंक पाकर संयुक्त रूप से टॉप पर रहे. रिजल्ट www.results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं.

23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए आवेदन

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने बताया कि जो भी अपने प्राप्तांक से असंतुष्ट हैं, वे 23 से 30 मार्च तक स्क्रूटनी के लिए बिहार बोर्ड की वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए प्रति विषय 70 रुपये देने होंगे. जितने भी विषयों में परीक्षार्थी चाहे, स्क्रूटनी के लिए आवेदन कर सकते हैं. अगर किसी के रिजल्ट में संशोधन होता है, तो संशोधित रिजल्ट जारी होगा.

Also Read: बिहार बोर्ड ने बनाया रिकॉर्ड, परीक्षा समाप्त होने के 30 दिनों के अंदर ही जारी कर दिया इंटर का रिजल्ट
लगातार चौथे साल देश में सबसे पहले रिजल्ट

बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि बिहार ने मूल्यांकन शुरू होने के बाद सिर्फ 19 दिनों में रिजल्ट जारी इतिहास रचा है. उन्होंने बताया कि लगातार चौथे साल बिहार बोर्ड ने देश में सबसे पहले इंटरमीडिएट का रिजल्ट जारी कर कीर्तिमान बनाया है. अत्याधुनिक सॉफ्टवेयर के माध्यम से रिजल्ट प्रोसेसिंग की गयी.

Next Article

Exit mobile version