बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट: इंटरव्यू आज से शुरू, 5 दिनों के अंदर परिणाम जारी करने बोर्ड की जानें तैयारी!

Bihar Board Matric Result 2022: बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2022 का इंतजार अब खत्म होने जा रहा है. टॉपर्स के इंटरव्यू शनिवार से शुरू हो रहे हैं. रिएग्जाम की कॉपियां भी जांची जा रही है. बोर्ड की तैयारी जानें...

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2022 10:26 AM

बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा 2022 के रिजल्ट (Bihar board matric result 2022) का इंतजार छात्रों को बेसब्री से है. जल्द ही ये इंतजार अब समाप्त होने वाला है. दरअसल, बोर्ड (BSEB ) बेहद तेजी से सारी प्रक्रिया को संपन्न करने की कवायद में जुटा हुआ है. शनिवार से टॉपर्स के इंटरव्यू शुरू हो रहे हैं. वहीं साथ-साथ उन सेंटरों की कॉपियों का भी मूल्यांकन शुरू हो चुका है जहां रि-एग्जाम आयोजित कराया गया था. जानिये किस तरह समानांतर व्यवस्था के तहत बोर्ड कर रहा काम….

मोतिहारी के 25 सेंटरों पर हुए रिएग्जाम

बिहार बोर्ड मैट्रिक एग्जाम का आयोजन पहले ही संपन्न करा लिया गया था. लेकिन मोतिहारी के 25 सेंटरों पर फिर से परीक्षा का आयोजन कराना पड़ा. दरअसल, यहां गणित के पेपर लीक के दावे के कारण बोर्ड को रिएग्जाम कराना पड़ा था. बोर्ड ने 24 मार्च 2022 को गणित का एग्जाम फिर से कराया था. जिसके कारण रिजल्ट (bihar board 10th result 2022) जारी करने में विलंब हुआ. मोतिहारी के इन 25 सेंटरों पर हुए रिएग्जाम के अलावे सभी कॉपियों के मूल्यांकन कार्य पूरे कर लिये गये हैं.

टॉपर्स के इंटरव्यू और रिएग्जाम का कॉपी मूल्यांकन एक साथ शुरू

मोतिहारी के जिन सेंटरों पर दोबारा परीक्षा का आयोजन कराया गया, उनकी कॉपियां भी शनिवार से जांची जा रही है. दूसरी तरफ टॉपर्स के इंटरव्यू भी इसी दिन से शुरू हो रहे हैं. दोनों काम समानांतर ही चलेंगे. इस बीच किसी परीक्षार्थी के नंबर उस हिसाब के रहेंगे कि उससे वो टॉपर्स की रेस में आए तो बोर्ड विशेष तैयारी के तहत उसपर आगे बढ़ेगा. इस व्यवस्था के लिए पूरी तैयारी की गयी है.

Also Read: लालू यादव के बाद अब सीएम नीतीश पर बनेगी फिल्म, सुशासन रहेगा नाम और लालू-राबड़ी कार्यकाल बनेगा निशाना…
31 मार्च तक आ जाएंगे रिजल्ट

प्रभात खबर के सूत्रों की मानें तो बिहार बोर्ड मैट्रिक का रिजल्ट मार्च के अंत तक ही जारी कर देगा. इसके लिए जोर-शोर से तैयारी की जा रही है और प्रक्रिया जारी है. बता दें कि हाल में ही बिहार बोर्ड ने इंटर का रिजल्ट जारी करके रिकॉर्ड बनाया है. इस बार एक महीने के अंदर ही रिजल्ट दे दिये गये. अब मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट का इंतजार भी छात्रों को बेसब्री से है.

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Next Article

Exit mobile version