Bihar IAS Transfer: बिहार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल, मिहिर कुमार सिंह बने विकास आयुक्त, देखिये लिस्ट
Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने रविवार शाम बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया और कई वरिष्ठ IAS अधिकारियों के विभाग बदल दिए. पांच अफसरों का तबादला हुआ, जबकि दो को अतिरिक्त प्रभार मिला.
Bihar IAS Transfer: बिहार सरकार ने रविवार शाम बड़े पैमाने पर प्रशासनिक फेरबदल किया. इसमें पांच वरिष्ठ IAS अधिकारियों का तबादला किया गया, जबकि दो अधिकारियों को अतिरिक्त जिम्मेदारी भी दी गई. सामान्य प्रशासन विभाग ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं. सबसे बड़ा बदलाव उद्योग विभाग में हुआ है. 1993 बैच के IAS मिहिर कुमार सिंह को उद्योग विभाग से हटाकर विकास आयुक्त बनाया गया है. यह पद एस. सिद्धार्थ के रिटायरमेंट के बाद खाली था.
किसको क्या जिम्मेदारी मिली
1991 बैच के सी.के. अनिल को बिहार राज्य योजना परिषद से बदलकर राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का प्रमुख सचिव नियुक्त किया गया है. 1992 बैच के दीपक कुमार सिंह, जो ग्रामीण कार्य विभाग में अपर मुख्य सचिव थे, अब सामान्य प्रशासन विभाग में महानिदेशक (जांच आयुक्त) की भूमिका संभालेंगे.
2007 बैच के संजय कुमार सिंह को वाणिज्य-कर विभाग का सचिव नियुक्त किया गया है. 2010 बैच के कौशल किशोर को दरभंगा प्रमंडल का आयुक्त बनाया गया है. राज कुमार को मुजफ्फरपुर से ट्रांसफर कर परिवहन विभाग का सचिव बनाया गया है.
2004 बैच के कुन्दन कुमार को नई दिल्ली स्थित बिहार भवन से वापस बुलाकर उद्योग विभाग का सचिव बनाया गया है. इसके साथ ही वे अपने पहले वाले कामों का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे.
इसे भी पढ़ें: हो जाएं सावधान, बिहार में 2 दिसंबर तक ऐसा रहेगा मौसम का हाल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
