Bihar Bhumi: दाखिल-खारिज और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर हर आवेदन की एंट्री अनिवार्य, ऑफलाइन प्रक्रिया खत्म

Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर तक चल रहा है. इस दौरान पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की कॉपी दी जा रही है और आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. आवेदक ऑनलाइन पोर्टल से स्थिति देख सकते हैं.

By Paritosh Shahi | September 9, 2025 9:19 PM

Bihar Bhumi: बिहार में राजस्व महाअभियान के तहत 20 सितंबर को ग्रामीण परिवारों को जमाबंदी पंजी की कॉपी उपलब्ध कराने और पंचायत स्तर पर शिविर लगाकर आवेदन लेने का काम समाप्त हो जायेगा. इसके बाद अंचल अधिकारी के निर्देशन में प्रतिदिन प्रत्येक कर्मी 20 सितंबर तक लिये कम से कम 25 आवेदनों की एंट्री दाखिल-खारिज पोर्टल और परिमार्जन प्लस पोर्टल पर करेंगे.

इस पर कार्रवाई की जानकारी आवेदक अपने आवेदन संख्या के आधार पर बिहार भूमि पोर्टल से देख कर प्राप्त कर सकेगा. यह निर्देश राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने सभी डिविजनल कमिश्नर और सभी डीएम को दिया है. इसका मकसद राजस्व महाअभियान में लिये आवेदनों का तेज गति से समाधान करना है.

अबतक लगे 7514 शिविर, आये 12 लाख से अधिक आवेदन

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के राजस्व महाअभियान 16 अगस्त से 20 सितंबर 2025 के तहत 19 अगस्त से आठ सितंबर तक 38 जिलों में 7514 शिविर लगाये गये. शिविर में कुल 1200902 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इनमें जमाबंदी में सुधार के आवेदनों की संख्या सर्वाधिक 913230 है. ऑफलाइन जमाबंदी को ऑनलाइन करने के आवेदनों की संख्या 169973 है.

उत्तराधिकार ट्रांसफर के आवेदनों की संख्या 63049 और बंटवारा नामांतरण के आवेदनों की संख्या 54650 है. पिछले 21 दिन में सर्वाधिक आवेदन औरंगाबाद में 90188 आये हैं. दूसरे नंबर पर अररिया में 88900 आवेदन आये हैं. तीसरे नंबर पर पटना में 70794 आवेदन आये हैं. इनके अतिरिक्त गया, मधुबनी, सुपौल, दरभंगा, नालंदा, गोपालगंज एवं समस्तीपुर आवेदन आने के मामले में टॉप टेन में शामिल हैं. शेष जिलों में भी आवेदन आने की संख्या संतोषजनक है.

77.86 प्रतिशत जमाबंदी पंजी की प्रति का हुआ वितरण

आधिकारिक जानकारी के अनुसार 16 अगस्त से आठ सितंबर तक 38 जिलों में टीमों द्वारा 77.86 प्रतिशत जमाबंदी पंजी की प्रति का वितरण किया गया है. राज्य में कुल जमाबंदी की संख्या करीब तीन करोड़ 60 लाख है. इसके मुकाबले 28019394 जमाबंदी की प्रति का वितरण सभी जिलों में किया गया है. इस अवधि में जहानाबाद में (92.40%), सीतामढ़ी (91.96%) और शिवहर (90.91%) जमाबंदी पंजी के वितरण के मामले में शीर्ष तीन स्थानों पर हैं.

इनके अलावा मुजफ्फरपुर (90.52%), कैमूर (89.23%), खगड़िया(88.59%), अररिया (88.55%), बक्सर (86.95%), वैशाली (86.83%) तथा मधेपुरा (86.24%) ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है. गोपालगंज (84.48%), सारण (82.76%), सीवान (82.61%), औरंगाबाद (81.98%), अरवल (81.86%), सुपौल (81.83%), शेखपुरा (80.73%), भोजपुर (80.48%), पूर्णिया (79.75%) और भागलपुर (79.48%) भी टॉप 20 जिलों में शामिल रहे हैं. बेगूसराय, गया, कटिहार, सहरसा, समस्तीपुर, मुंगेर, नालन्दा, बांका समेत अन्य जिलों में भी जमाबंदी की कॉपी बांटने की स्थिति सही है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

मुख्य सचिव बोले- आवेदन पर कार्रवाई की सूचना मिलती रहेगी

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा है कि शिविर का आयोजन 20 सितंबर तक होगा. शिविर में आवेदन जमा करते मोबाइल पर ओटीपी आयेगा और आवेदन रजिस्टर्ड हो जायेगा. इसके बाद आवेदन पर हो रही कार्रवाई की सूचना मिलती रहेगी.

उन्होंने कहा कि शिविर में आने वाले सभी रैयतों के आवेदन स्वीकार किये जायेंगे. किसी भी परिस्थिति में आवेदनों को शिविर में अस्वीकार नहीं करना है. इस राजस्व महाअभियान में जमाबंदी पंजी की गलतियों में सुधार, छूटी हुई जमाबंदी को ऑनलाइन करना, उत्तराधिकार नामांतरण और बंटवारा नामांतरण का कार्य किया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के इस जिले तक पहुंची नेपाल में मचे बवाल की आग, भारी संख्या में SSB मुस्तैद, हाई अलर्ट