सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप में बिहार ने मध्यप्रदेश को 7-0 से हराया

असम के जोरहट स्थित बापूजी स्टेडियम में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-1 में शनिवार को बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को 7-0 से पराजित किया.

By DHARMNATH PRASAD | August 24, 2025 1:07 AM

पटना़ असम के जोरहट स्थित बापूजी स्टेडियम में खेली जा रही सब जूनियर गर्ल्स नेशनल फुटबॉल चैंपियनशिप टियर-1 में शनिवार को बिहार की टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए मध्यप्रदेश को 7-0 से पराजित किया. बिहार की जीत की नायिका बनीं टीम की कप्तान रिंकी कुमारी चौहान, जिन्होंने अकेले छह गोल दागे. रिंकी चौहान ने खेल के 22वें, 24वें, 29वें, 44वें, 49वें और 90 1वें मिनट में गोल किया. पिंकी कुमारी ने एक गोल दागा. बिहार की टीम ने हाफ टाइम तक 4-0 की बढ़त बना ली थी. इससे पहले भी बिहार ने अपने पिछले मैच में पंजाब को 20-0 से मात दी थी. लगातार दूसरी जीत से टीम का आत्मविश्वास चरम पर है और टूर्नामेंट में खिताब की प्रबल दावेदार मानी जा रही है. ग्रुप डी में खेल रही बिहार टीम का अगला मुकाबला 25 अगस्त को कर्नाटक से है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है