Video: जहानाबाद में बिहार बंद के बीच भयंकर बवाल, शिक्षिका संग धक्का-मुक्की, राजद समर्थक से मारपीट, वीडियो वायरल
Bihar Bandh: बिहार के जहानाबाद जिले में बिहार बंद के दौरान भयंकर बवाल हुआ. कहीं शिक्षिका के साथ मारपीट की गई तो कहीं राजद समर्थक के साथ झड़प हुई. बीच सड़क पर जमकर बवाल हुआ. जिससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा.
Bihar Bandh: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की माता को लेकर अभद्र टिप्पणी किए जाने के विरोध में एनडीए द्वारा बिहार बंद का असर गुरुवार को जहानाबाद में भी व्यापक रूप से देखने को मिला. सुबह से ही एनडीए समर्थक अरवल मोड़ पर हाथों में बैनर-पोस्टर लेकर जुटे और जोरदार नारेबाजी की.
शिक्षिका के साथ धक्का-मुक्की
इस दौरान बंद समर्थकों का आरोप है कि वहां से गुजर रही एक शिक्षिका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ अभद्र टिप्पणी कर दी. इससे नाराज एनडीए कार्यकर्ताओं ने शिक्षिका के साथ धक्का-मुक्की कर दी. स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंची पुलिस ने शिक्षिका को गाड़ी में बैठाकर अपने साथ ले गई.
राजद समर्थक के साथ झड़प
दूसरी तरफ अरवल मोड़ पर ही बंद समर्थकों ने एक राजद समर्थक को रोक लिया, जिस पर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई. देखते ही देखते विवाद मारपीट में बदल गया और राजद समर्थक की लोगों ने जमकर पिटाई कर दी . इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. फिलहाल पुलिस स्थिति पर नजर बनाए हुए है और पूरे घटनाक्रम की जांच की जा रही है.
