डिप्टी सीएम सम्राट ने कहा शांतिपूर्ण विरोध से देशभर में जाएगा संदेश, तो तेजस्वी ने कहा मां तो मां होती है
Bihar Bandh: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए महिला मोर्चा की तरफ से बिहार बंद को व्यापक समर्थन मिलेगा. शांतिपूर्ण विरोध का संदेश देशभर में जाएगा. उन्होंने आम लोगों, विशेषकर माताओं-बहनों से अपील है कि वह इस बंद को सफल बनाकर मां को अपशब्द कहने वालों की राजनीति को मुंहतोड़ जवाब दें.
Bihar Bandh: बिहार के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए महिला मोर्चा की तरफ से बिहार बंद को व्यापक समर्थन मिलेगा. शांतिपूर्ण विरोध का संदेश देशभर में जाएगा. डिप्टी सीएम ने बुधवार को जारी बायन में कहा कि आम लोगों, विशेषकर माताओं-बहनों से अपील है कि वह इस बंद को सफल बनाकर मां को अपशब्द कहने वालों की राजनीति को मुंहतोड़ जवाब दें. राहुल गांधी की 13 दिनों की वोटर अधिकार यात्रा के दौरान ऐसे अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया गया, जिस कारण राज्य का माहौल बिगड़ा और बिहारी अस्मिता का अपमान किया गया.
गाली देने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग
बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि मां तो मां होती है. किसी को भी मां-बहन-बेटी के प्रति अपशब्द बोलना ठीक नहीं है. वोटर अधिकार यात्रा के दौरान जिस स्थान पर पीएम की मां को अपशब्द कहे गए, उस मंच पर मैं या राहुल गांधी नहीं थे. गाली देने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करे. उस शख्स का इंडिया गठबंधन से कोई संबंध नहीं है. इसके बाद तेजस्वी यादव ने आरोप लगाया ने भाजपा नेता दोहरे चरित्र के लोग हैं. वोट चोरी से ध्यान हटाने के लिए यह प्रपंच रच रहे हैं. सत्ता में होते हुए भी ये लोग बिहार बंद कर रहे हैं.
पीएम की मां के अपमान से लोग मर्माहत- अनिल शर्मा
बिहार भाजपा के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा ने कहा कि दरभंगा में राजद और कांग्रेस के मंच से प्रधानमंत्र नरेंद्र मोदी की मां पर की गई अभद्र टिप्पणी से बिहार के लोग आहत हैं. सबसे बड़े आश्चर्य कि बात है कि घटना को लेकर राहुल गांधी और तेजस्वी ने खेद तक व्यक्त नहीं किया.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
महागठबंधन को चुकानी पड़ेगी कीमत
बुधवार को उन्होंने भाजपा प्रदेश कार्यालय में कहा कि महागठबंधन को इस घटना की कीमत चुकानी पड़ेगी. वैसे भी राहुल गांधी से खेद की उम्मीद भी नहीं है, क्योंकि इससे पहले भी वह देश के पीएम के लिए गलत भाषा बोलते रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी अपने जीवनकाल में कभी पीएम नहीं बनने वाले हैं. राहुल ने आचरण से अपना व्यक्तित्व और सम्मान दोनों खो दिया है.
इसे भी पढ़ें: पीएम की मां के अपमान पर आज बिहार बंद, JDU ऑफिस की सुरक्षा कड़ी
