जनसुराज का ‘बिहार बदलाव यात्रा अभियान’ अब 18 से

कल्याण बिगहा से 18 मई को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा अभियान’ की शुरुआत करेंगे.

By RAKESH RANJAN | May 12, 2025 1:20 AM

पटना. जनसुराज पार्टी के प्रवक्ता सैयद मसीह उद्दीन ने बताया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गांव कल्याण बिगहा से 18 मई को जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ‘बिहार बदलाव यात्रा अभियान’ की शुरुआत करेंगे. यह निर्णय रविवार को पटना के शेखपुरा हाउस में आयोजित पार्टी की कोर कमेटी की बैठक में लिया गया. इस बैठक की अध्यक्षता पार्टी के अध्यक्ष मनोज कुमार भारती ने की. पहले इस अभियान की शुरुआत 11 मई को होने वाली थी , जिसे भारत-पाकिस्तान के दरम्यान व्याप्त तनाव के मद्देनजर स्थागित कर दिया गया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है