Bihar Assembly Elections 2025: बिहार बदलने का बिगुल, तेजस्वी यादव का 20 सालों के इंतजार को खत्म करने का संदेश

Bihar Assembly Elections 2025: 14 नवंबर 2025—यह सिर्फ एक तारीख नहीं, बल्कि बिहार के भविष्य का नया आरंभ है, इतिहास के पन्नों में यह दिन स्वर्ण अक्षरों में दर्ज होगा, जब जनता ने बदलाव के बिगुल को आवाज दी.

By Pratyush Prashant | October 6, 2025 6:49 PM

Bihar Assembly Elections 2025: तेजस्वी यादव ने अपने हालिया ट्वीट में बिहारवासियों से सीधे संवाद किया, और एक बार फिर स्पष्ट किया कि इस बार बदलाव अपरिहार्य है. उनके शब्दों में 20 सालों की त्रासदी और भ्रष्टाचार का खाका, युवाओं और बेरोजगारी की चुनौती और बिहार के भविष्य का विजन साफ झलकता है. उनका संदेश सिर्फ चुनावी आह्वान नहीं, बल्कि एक भावनात्मक, प्रेरक और विकास-केंद्रित अपील है.

युवा शक्ति और रोजगार, बेरोजगारी की जड़ से समाप्ति

तेजस्वी यादव ने खासकर युवाओं पर जोर देते हुए कहा कि बिहार में अब हर युवा को सरकारी नौकरी मिलेगी और बेरोजगारी की समस्या जड़ से मिटाई जाएगी. उन्होंने 17 सालों में एनडीए सरकार द्वारा न किए गए कामों को 17 महीनों में करने का उदाहरण देकर भरोसा दिलाया कि महागठबंधन 20 महीनों में बिहार को बदलकर रख देगा.

तेजस्वी का विजन, साहसी, निडर और विकास-केंद्रित नेतृत्व

ट्वीट में सिर्फ आलोचना नहीं है, इसमें नए बिहार के लिए स्पष्ट विज़न भी पेश किया गया है, तेजस्वी यादव ने जिस प्रकार से नेतृत्व की अपेक्षाएँ रखीं—साहसी, ऊर्जावान, विज़नरी, भ्रष्टाचार और अपराध के खिलाफ सख्त—उससे स्पष्ट होता है कि वे सिर्फ राजनीतिक सत्ता नहीं, बल्कि बदलाव और समृद्धि के लिए लड़ाई लड़ना चाहते हैं.

20 साल का इंतजार खत्म होगा

तेजस्वी यादव ने बिहारवासियों से आह्वान किया कि इस अवसर को हाथ से न जाने दें. दिवाली और छठ पूजा के बाद बिहार का 20 सालों का इंतजार समाप्त होगा. हर बिहारवासी इस दिन तेजस्वी यादव के साथ जीत का हिस्सा बनेगा और नए बिहार का “C.M. – Change Maker” होगा.

Also Read: Analysis Bihar Election: खास नहीं ‘बहुत खास’ होने वाले हैं विधानसभा चुनाव 2025, बिहार ही नहीं बंगाल को भी करेगा प्रभावित