Bihar Assembly Elections 2025: पशुपति पारस के पार्टी ने धमकाया, कहा– सभी सीटों पर अकेले लड़ सकते हैं चुनाव!
Bihar Assembly Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में सीट शेयरिंग को लेकर महागठबंधन फंसा हुआ है, वहीं पशुपति पारस की पार्टी ने बड़ा ऐलान कर सबको चौंका दिया.
Bihar Assembly Elections 2025: महागठबंधन की सीट बंटवारे की लड़ाई फंसी हुई है, और बिहार की सियासत में नया ट्विस्ट आया है. पशुपति पारस की पार्टी ने धमाका करते हुए कहा, “हम अकेले भी चुनाव लड़ सकते हैं और हमारे सारे विकल्प खुले हैं.”
‘हम अकेले भी लड़ सकते हैं’ – श्रवण अग्रवाल का बयान
एक न्यूज चैनल से बातचीत में आरएलजेपी के राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता श्रवण अग्रवाल ने साफ कहा, “हम लोग एनडीए में वापस कभी नहीं जाएंगे. अगर चिराग पासवान एनडीए से अलग होते हैं, तब भी हम नहीं जाएंगे. हम अकेले सभी सीटों पर चुनाव लड़ सकते हैं। हमारे सारे विकल्प खुले हैं.”
उन्होंने बताया कि केंद्रीय संसदीय बोर्ड की बैठक में तय हुआ कि चिराग पासवान जिन सीटों पर उम्मीदवार उतारेंगे, उन पर आरएलजेपी अपने कैंडिडेट उतारेगी. श्रवण अग्रवाल ने कहा, “चिराग की पार्टी का खाता नहीं खुलने देना है, इसलिए यह रणनीति अपनाई गई है.”
महागठबंधन में सीट शेयरिंग पर असंतोष
पारस की पार्टी ने महागठबंधन पर नाराजगी भी जाहिर की. श्रवण अग्रवाल ने कहा, “महागठबंधन के दलों ने हम लोगों से गठबंधन के लिए पहल नहीं की और बैठकों में बुलाया भी नहीं.”
सूत्रों के अनुसार, महागठबंधन में पारस की पार्टी को केवल 2-3 सीटें मिलने की संभावना है. अगर इतने पर पार्टी संतुष्ट नहीं होती, तो बिहार की राजनीति में आगे का खेल और दिलचस्प हो सकता है.
2020 का अनुभव और भविष्य की चुनौती
2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग पासवान ने अकेले चुनाव लड़ा था और सबसे ज्यादा नुकसान नीतीश कुमार की पार्टी को हुआ था. इस बार अगर पशुपति पारस की पार्टी अकेले चुनाव लड़ती है, तो बिहार की सियासी तस्वीर देखने लायक होगी.
