बिहार व यूपी खेती में सफल मॉडलों को साझा करेंगे

उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पटना स्थित कृषि भवन के कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का स्वागत किया.

By RAKESH RANJAN | August 9, 2025 1:27 AM

पटना. उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय कुमार सिन्हा ने शुक्रवार को पटना स्थित कृषि भवन के कार्यालय कक्ष में उत्तर प्रदेश सरकार के कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही का स्वागत किया. दोनों राज्यों के बीच कृषि क्षेत्र में हो रहे नवाचार, तकनीकी प्रगति तथा सहयोग की संभावनाओं पर विस्तृत चर्चा हुई. इस दौरान बिहार और उत्तर प्रदेश में कृषि से जुड़ी नवीन तकनीकों, अनुसंधान कार्यों, उत्पादन बढ़ाने की रणनीतियों तथा किसानों की आय दोगुनी करने के प्रयासों पर विचार-विमर्श किया गया. दोनों राज्यों के बीच आपसी अनुभवों और सफल मॉडलों के आदान-प्रदान पर भी सहमति बनी. कृषि विभाग के प्रधान सचिव पंकज कुमार ने कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही को बिहार के कृषि रोड मैप की एक प्रति भेंट की और इसके तहत चल रही योजनाओं, उपलब्धियों की जानकारी दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है