Video: पवन सिंह के टीम मेंबर को Y सिक्योरिटी ने मंच से फेंका, पावर स्टार की बर्थडे पार्टी में मारपीट की आई नौबत

Pawan Singh: भोजपुरी के पावर स्टार पवन सिंह के 40वें जन्मदिन का जश्न लखनऊ में हंगामे में बदल गया. उनकी टीम के मेंबर विशाल सिंह के स्टेज पर चढ़ते ही Y सिक्योरिटी ने फेंक दिया. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

By Abhinandan Pandey | January 6, 2026 6:36 PM

Pawan Singh: भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह ने सोमवार को अपना 40वां जन्मदिन मनाया. इस मौके पर रविवार रात लखनऊ में आयोजित बर्थडे पार्टी के दौरान जमकर हंगामा देखने को मिला. पवन सिंह के स्टेज पर पहुंचने से पहले ही फैंस बेकाबू हो गए और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया.

पार्टी में मौजूद लोगों के मुताबिक, अचानक पवन सिंह टीम के मेंबर विशाल सिंह स्टेज पर चढ़ गए. Y कैटेगरी की सुरक्षा में तैनात सुरक्षाकर्मियों ने तुरंत उनको स्टेज से नीचे उतारने की कोशिश की. इसी दौरान धक्का-मुक्की और हाथापाई हो गई. मौके पर मौजूद लोगों और आयोजकों ने किसी तरह स्थिति को संभाला और मामला शांत कराया. हंगामा थमने के कुछ देर बाद पवन सिंह कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे.

पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई मेहमान बर्थडे में हुए शामिल

पवन सिंह ने अपने 40वें जन्मदिन की पार्टी लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी स्थित होटल सेंट्रम में आयोजित की थी. इस पार्टी में कई खास मेहमान शामिल हुए, जिनमें जौनपुर के पूर्व सांसद धनंजय सिंह भी मौजूद रहे. धनंजय सिंह ने पवन सिंह के साथ मिलकर केक कटवाया और दोनों ने एक-दूसरे को केक खिलाकर जन्मदिन की बधाई दी. इस दौरान पवन सिंह की मां भी मौजूद रहीं.

एक महिला के साथ पवन सिंह की तस्वीर हो रही वायरल

इससे एक दिन पहले पवन सिंह की एक महिला के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थीं. इन तस्वीरों में पवन सिंह महिला के साथ केक काटते नजर आए, जबकि महिला की मांग में सिंदूर लगा हुआ था. इसके बाद सोशल मीडिया पर पवन सिंह की तीसरी शादी को लेकर खूब चर्चा हो रही है. हालांकि, इस बारे में पवन सिंह की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है.

Also Read: Lalu Family: लालू के नाती भारत में नहीं इस देश में लेंगे मिलिट्री की ट्रेनिंग, जानिए दो साल में क्या-क्या सिखाया जाता है