Bengal Chunav : बंगाल की चुनावी समर के लिए प्लान बनाने में जुटे सीएम नीतीश, JDU नेता ने कहा- 75 सीट पर लड़ेंगे चुनाव

Bengal Vidhan Sabha Chunav, Nitish kumar party : बंगाल चुनाव को लेकर नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बड़ा ऐलान किया है. जेडीयू ने कहा है कि पार्टी बंगाल चुनाव की तैयारी कर रही है और 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा जेडीयू नेता गुलाम रसूल वलियावी ने किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 17, 2020 3:38 PM

Bengal Chunav : बंगाल चुनाव को लेकर नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की पार्टी जनता दल यूनाइटेड ने बड़ा ऐलान किया है. जेडीयू ने कहा है कि पार्टी बंगाल चुनाव की तैयारी कर रही है और 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. यह घोषणा जेडीयू नेता गुलाम रसूल वलियावी ने किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की रिपोर्ट के मुताबिक जेडीयू (JDU) आगामी बंगाल चुनाव को लेकर तैयारी कर रही है. पार्टी वहां पर करीब 75 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. पार्टी नेता वलियावी ने कहा कि पार्टी जीत की रणनीति पर काम कर रही है.

इससे पहले, खबर आई थी कि आगामी 26 और 27 दिसंबर को पटना में जनता दल यूनाइटेड (जदयू) की राष्ट्रीय परिषद की बैठक होने वाली हैं. इस बैठक में देशभर के जदयू नेता शामिल होंगे. इस बैठक का नेतृत्व बिहार के सीएम और पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार करेंगे.जदयू असम और पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव में कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेगा, इसका फैसला इस बैठक में हो सकता है.

दो दिनों तक पार्टी की उच्चस्तरीय बैठकों के दौरान इस मसले पर विचार-विमर्श होगा. इसमें करीब 250 पार्टी पदाधिकारियों के शामिल होने की संभावना है. इन बैठकों का आयोजन जदयू प्रदेश मुख्यालय के कर्पूरी सभागार में किया जायेगा.

Also Read: Bihar News: राजगीर में बना देश का दूसरा ग्लास स्काईवॉक ब्रिज, चीन की तर्ज पर किया गया है तैयार, देखें VIDEO

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version