बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने किया प्रदर्शन
टाइपिंग स्पीड अंक घटाने पर नाराज बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया.
संवाददाता, पटना टाइपिंग स्पीड अंक घटाने पर नाराज बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने मुख्यमंत्री आवास के पास प्रदर्शन किया. बुधवार को दोपहर में करीब 200 की संख्या में परीक्षार्थी गर्दनीबाग धरनास्थल से उठकर अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के पास पहुंच गये. आवास पर पहुंचकर बेल्ट्रॉन परीक्षार्थियों ने जमकर नारेबाजी की. करीब दो घंटे तक चले इस प्रदर्शन के बाद एक अणे मार्ग स्थित आवास के बाहर पुलिसकर्मियों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को हटा दिया. इस प्रदर्शन के दौरान प्रतिनिधि अभिषेक ने बताया कि थोड़ी देर प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री के निजी सचिव जसबीर आये. जिन्होंने आश्वासन दिया कि आपकी बातों को मुख्यमंत्री से अवगत कराया जायेगा. इसके अलावा उन्होंने हम सभी परीक्षार्थियों का आवेदन स्वीकार किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
