पटना में पीएम मोदी के रोड शो से पहले सुरक्षा एजेंसियों की फुल ड्रेस रिहर्सल, सड़क किनारे गमलों तक की हुई जांच
PM Modi Patna Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को पटना में होने वाले रोड शो से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने रोड शो रूट पर मॉक ड्रिल कर पूरे काफिले का रिहर्सल किया. ड्रोन, CCTV और स्पेशल फोर्स की निगरानी में चप्पे-चप्पे की जांच की जा रही है.
PM Modi Patna Roadshow: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 29 मई को प्रस्तावित पटना रोड शो से पहले राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है. सोमवार को सुरक्षा एजेंसियों ने पूरे रोड शो रूट पर मॉक ड्रिल किया. इसमें पीएम के वीवीआईपी काफिले की हूबहू नकल करते हुए कारकेड का अभ्यास किया गया. हवाई अड्डे से बीजेपी कार्यालय तक पूरे रास्ते की सुरक्षा व्यवस्था को अंतिम रूप दिया गया.
सड़क किनारे गमलों तक की हो रही जांच
एसपीजी, एनएसजी, बिहार पुलिस, क्यूआरटी, डॉग स्क्वॉड और बम डिस्पोजल यूनिट की टीमों ने रूट की गहन जांच की. सड़क किनारे लगे गमलों से लेकर डिवाइडरों तक को मेटल डिटेक्टर से खंगाला गया. हर उस बिंदु को चिन्हित किया गया जहां से खतरे की आशंका हो सकती है.
ड्रोन और सीसीटीवी से पूरे रूट की निगरानी
पूरे रोड शो मार्ग पर ड्रोन कैमरों और सीसीटीवी की मदद से 24 घंटे निगरानी की जा रही है. साथ ही ऊंची इमारतों पर सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है. इन भवनों में रहने वाले सभी लोगों का पुलिस सत्यापन भी पूरा किया गया है.
ट्रैफिक होगा नियंत्रित, इमरजेंसी वाहनों को मिलेगी छूट
पीएम के आगमन से एक घंटा पहले रोड शो रूट पर सामान्य यातायात को रोक दिया जाएगा. हालांकि, इमरजेंसी वाहन, एंबुलेंस और फ्लाइट पकड़ने वाले यात्रियों को विशेष पास के जरिए जाने की अनुमति होगी.
32 स्थानों पर होगा पीएम का स्वागत
मोदी का रोड शो जयप्रकाश नारायण हवाई अड्डे से शुरू होकर शेखपुरा मोड़, बेली रोड, जेडी वीमेंस कॉलेज, राजवंशी नगर, हाई कोर्ट होते हुए इनकम टैक्स गोलंबर से बीजेपी कार्यालय तक जाएगा. इस पूरे रास्ते में 32 स्वागत बिंदु बनाए गए हैं, जहां बीजेपी कार्यकर्ता फूल-मालाओं और जयकारों के साथ पीएम का भव्य स्वागत करेंगे.
