बनारस-सियालदह अमृत भारत को मंजूरी, पटना में होगा ठहराव

रेल मंत्रालय ने बिहार के यात्रियों के लिए रेल सौगात की घोषणा की है.

By KUMAR PRABHAT | January 11, 2026 1:10 AM

पटना. रेल मंत्रालय ने बिहार के यात्रियों के लिए रेल सौगात की घोषणा की है. रेलवे बोर्ड ने बनारस–सियालदह अमृत भारत एक्सप्रेस के परिचालन को मंजूरी दी है. अमृत भारत एक्सप्रेस बिहार, झारखंड व पश्चिम बंगाल के यात्रियों को रेल सेवा उपलब्ध करायेगी. रेलवे बोर्ड द्वारा 8 जनवरी को जारी आदेश के अनुसार यह ट्रेन त्रि-साप्ताहिक होगी. बनारस से यह ट्रेन रविवार, मंगलवार और शुक्रवार को चलेगी, जबकि सियालदह से सोमवार, बुधवार और शनिवार को परिचालित होगी. ट्रेन का रूट बिहार के दृष्टिकोण से अत्यंत महत्वपूर्ण है, क्योंकि यह पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन और पटना जंक्शन जैसे प्रमुख स्टेशनों पर वाणिज्यिक ठहराव के साथ गुजरेगी. इससे राजधानी पटना सहित आसपास के जिलों के यात्रियों को कोलकाता और पूर्वांचल के लिए बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी. 16 कोचों वाली इस अमृत भारत ट्रेन में आधुनिक यात्री सुविधाएं, बेहतर सीटिंग व्यवस्था और उन्नत सुरक्षा मानक उपलब्ध होंगे. यह ट्रेन बिहार के व्यापार, शिक्षा व रोजगार से जुड़े आवागमन को भी गति देगी. खासकर छात्र, कामकाजी वर्ग और छोटे व्यवसायियों के लिए यह सेवा बेहद लाभकारी मानी जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है