बिहार यूनिट : बलियावी व गौस ने बिल को लेकर जतायी आपत्ति

लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर मुहर लगने के बाद पूर्व सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है..इधर, कारवान-ए-उर्दू बिहार के संस्थापक व संयोजक तथा विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानून मुसलमानों के जख्म पर नमक छिड़कने की तरह है.

By RAKESH RANJAN | April 4, 2025 1:28 AM

पटना. लोकसभा में वक्फ संशोधन बिल पर मुहर लगने के बाद पूर्व सांसद और जदयू के राष्ट्रीय महासचिव गुलाम रसूल बलियावी ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने गुरुवार को कहा है कि इदारा-ए-शरिया बिहार- झारखंड ओडिशा की बैठक जल्द बुलायेंगे और उसमें बड़ा फैसला लेंगे. उन्होंने कहा कि इससे पहले इदारा-ए-शरिया की तरफ से हमलोगों ने 31 पेज सुझाव जेपीसी को दिया था. इस सुझाव की कॉपी हमलोगों ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को भी भेजा था. अब बिल पास हो गया है, लेकिन बिल की कॉपी अभी नहीं आयी है.इधर, कारवान-ए-उर्दू बिहार के संस्थापक व संयोजक तथा विधान पार्षद प्रो गुलाम गौस ने संसद से वक्फ संशोधन विधेयक पारित किए जाने पर अफसोस व्यक्त करते हुए कहा कि यह कानून मुसलमानों के जख्म पर नमक छिड़कने की तरह है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है