बिहार में बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का डेडलाइन तय, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए ढाहे जा रहे मकान-दुकान

Bihar Bridge Project: बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का डेडलाइन तय हो गया है. इसके काम में तेजी लाने का निर्देश दिया गया है. वहीं दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए मकान-दुकान ढाहे जा रहे हैं. अतिक्रमण हटाने का काम चल रहा है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | June 19, 2025 6:37 AM

बिहार के बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का निर्माण कार्य और तेज होगा. पटना के डीएम डॉ. त्यागराजन एसएम ने इस पुल प्रोजेक्ट के कार्य प्रगति का जायजा बुधवार को लिया. अधिकारियों को उन्होंने काम में तेजी लाने का निर्देश दिया है. गंगा नदी पर बन रहे इस 5 किलोमीटर से अधिक लंबे पुल का निर्माण कब पूरा कर लेना है, इसका डेडलाइन भी तय कर दिया गया है. इस पुल के बनने से उत्तर और दक्षिण बिहार की कनेक्टिविटी सुगम होगी.

गंगा नदी पर बन रहा 5.5 किलोमीटर लंबा पुल, डेडलाइन तय

गंगा नदी पर बन रहे 5.5 किलोमीटर लंबे बख्तियारपुर-ताजपुर फोरलेन पुल का निर्माण दिसंबर 2026 तक पूरा करने का टारगेट है. इस पुल के निर्माण कार्य में अब और तेजी लाने का निर्देश अधिकारियों को दिया गया है ताकि अगले साल तक यह पुल बनकर चालू हो जाए और गाड़ियां इसपर दौड़ने लगे. पटना के डीएम ने देदौर गांव के पास स्थित इंजीनियरिंग कॉलेज के समीप बन रहे आरओबी का निरीक्षण किया.

ALSO READ: गिनी देश में दौड़ेगा अब मेक इन बिहार का रेल इंजन, 20 जून को पीएम मोदी पहली खेप करेंगे रवाना

पटना डीएम ने दिए निर्देश

पटना डीएम ने पुल निर्माण निगम के अधिकारियों को निर्देश दिया है कि इस आरओबी का काम दो महीने के अंदर पूरा करे. 62.44 करोड़ से इस आरओबी का निर्माण हो रहा है. जो एनएच 30 और एसएच 106 को जोड़ेगा. इस पुल के बनने से इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों, शिक्षकों समेत इलाके के लोगों को भी आवागमन में सुविधा मिलने वाला है.

दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के लिए चला बुल्डोजर

इधर, दानापुर-बिहटा एलिवेटेड रोड के निर्माण का काम भी जोरों पर है. प्रोजेक्ट को रफ्तार देने के लिए प्रशासन ने बुधवार को महादेव फुलवारी और श्रीरामपुर मौजा में अतिक्रमण हटाने के लिए जेसीबी चलवाया. सड़क चौडीकरण में बाधा बन रहे मकान-दुकान तोड़े गए. जिन लोगों के मकान ढहे गए उनमें नाराजगी भी दिखी. स्थानीय लोगों का आरोप है कि मुआवजे की प्रक्रिया बेहद धीमी है.