बाबा बागेश्वर के हनुमत कथा से पहले चोरों का आतंक, कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालुओं के जेवर उड़ाए

Bageshwar Dham हनुमत कथा से पहले नौबतपुर में शुकर्वार को कलश यात्रा निकाली गई. इसमें शामिल कई श्रद्धालु महिलाओं के जेवर चोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के बीच कोहराम मच गया. आनन- फानन में इसकी सूचना आयोजन समिति और पुलिस को दी गई.

By Prabhat Khabar Print Desk | May 12, 2023 2:35 PM

अजीत

बागेश्वर धाम (Bageshwar Dham) के बाबा धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री (Dhirendra Shastri) की नौबतपुर में हनुमंत कथा होनी है. इससे पहले शुक्रवार को महिलाओं ने नौबतपुर में कलश यात्रा निकाली. कलश यात्रा के दौरान कई श्रद्धालु महिलाओं के जेवर चोरी के भी मामले सामने आ रहे हैं. इसको लेकर कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के बीच कोहराम मच गया. आनन- फानन में इसकी सूचना आयोजन समिति को भी दी गई. इधर, शरीर से आभूषण की चोरी से परेशान हो गई और वे लोग हंगामा करने लगी. पुलिस की मदद से हंगामा कर रही महिलाओं को शांत करया गया.

नौबतपुर के थाना प्रभारी प्रशांत कुमार भारद्वाज का कहना है कि पुलिस को जैसे ही इसकी सूचना मिली पुलिस सक्रिय हो गई. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए इस घटना में संलिप्त 5 महिलाओं की गिरफ्तार कर लिया. उन सभी से पूछताछ चल रही है. पुलिस का कहना है कि अभी तक के जांच में जो बात सामने आयी है उसके अनुसार कलश यात्रा में शामिल श्रद्धालु महिलाओं के कलश लेकर निकलते ही ये सभी महिला सक्रिय हो गई.

फिर वे सभी कलश यात्रा में शामिल महिलाओं के बीच घुसकर महिलाओं ने सोने की चेन समेत अन्य गहने काटने शुरू कर दिए. महिलाओं को जब पता चला कि उनके गहने चुराए जा रहे हैं तो उन लोगों ने हंगामा करना शुरू किया कि वहां मौजूद बड़ी संख्या में महिला पुलिस ने महिलाओं को समझाया शांत कराया और 5 महिलाओं को गिरफ्तार कर पूछताछ किया जा रहा है पुलिस ने बताया कि उनके पास से कुछ जेवर भी बरामद हुए हैं

Next Article

Exit mobile version