अवैध वसूली के मामले में बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार निलंबित

वाहनचालकों से अवैध वसूली के मामले में गृह विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.

By RAKESH RANJAN | March 13, 2025 1:12 AM

पटना. वाहनचालकों से अवैध वसूली के मामले में गृह विभाग ने कड़ी कार्रवाई करते हुए बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है.विभाग ने बुधवार को इसकी अधिसूचना भी जारी कर दी है.निलंबन अवधि में दिलीप कुमार का मुख्यालय डीआइजी चंपारण क्षेत्र, बेतिया के अधीन रहेगा. विभागीय अधिसूचना में बताया गया है कि बगहा के ट्रैफिक डीएसपी दिलीप कुमार के द्वारा मालवाहक वाहन चालकों को बेवजह परेशान किया जा रहा था.आरोप है कि डीएसपी भयादोहन कर अपने एजेंटों के माध्यम से पैसे की वसूली करा रहे थे, जिसे प्रथमदृष्टया सही पाया गया है.इसके बाद विभाग ने डीएसपी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है