बाबा चौहरमल के पद चिह्नों पर चलकर ही बढ़ेगा बिहार

patna news: मोकामा. घोसवरी के चारडीह में शनिवार को बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 13, 2025 12:43 AM

मोकामा. घोसवरी के चारडीह में शनिवार को बाबा चौहरमल राष्ट्रीय महोत्सव के मुख्य समारोह का उद्घाटन केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने किया. उन्होंने कहा कि बाबा चौहरमल सच्चाई के प्रतीक थे. उनके पद चिह्नों पर चलकर ही समाज विकसित होगा. हमारे नेता रामविलास पासवान ने समाज की आजीवन सेवा की. उन्हीं पद चिह्नों पर चलकर बिहार के लोगों को आगे बढ़ाने के लिए काम कर रहा हूं. लेकिन आज अपने लोगों ने ही पीठ में खंजर भोंकने का काम किया. मेरी माता को घर से बाहर निकालने का काम किया. वैसे लोगों को अपनी वोट की ताकत से सबक सिखाने का काम करना है. चारडीह पहुंचे चिराग ने पहले बाबा चौहरमल मंदिर में पूजा-अर्चना की. इस मौके पर लाखों भक्तों ने शिरकत की. महोत्सव के राष्ट्रीय और अध्यक्ष पूर्व सांसद ब्रह्मदेव आनंद पासवान और महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजिका और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने भी बाबा चौहरमल को नमन किया और देश-प्रदेश की तरक्की की कामना की. महोत्सव के राष्ट्रीय अध्यक्ष ब्रह्मदेव आनंद पासवान ने कहा कि बाबा चौहरमल की सेवा आजीवन करता रहूंगा. महोत्सव के राष्ट्रीय संयोजिका और भाजपा प्रदेश प्रवक्ता अनामिका पासवान ने कहा बाबा चौहरमल एक विचारधारा हैं. समारोह में वीआइपी पार्टी के प्रमुख मुकेश साहनी ने भी शिरकत की. समारोह में मेला समिति के श्याम पासवान, बजरंगी पासवान प्रीतम पासवान, लखन पासवान, जितेन्द्र पासवान, ध्रुव पासवान, श्याम पासवान रतु पासवान, छोटन पासवान, निलेश आनंद आदि मौजूद रहे. कई दंडाधिकारियों के अलावा पुलिस बल को भी तैनात किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है