पटना: बिजली विभाग की कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर उतरे बीएन कॉलेज के छात्र, सड़क जाम

पटना के बिजली विभाग ने बीएन कॉलेज छात्रावास की बिजली काट दिया है. कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि छात्रावास पर दो करोड़ का बकाया है. इतनी राशि का भुगतान कॉलेज की ओर से करना संभव नहीं है. इससे छात्र आक्रोशित हो गए और सड़क पर उतर कर हंगामा करने लगे

By RajeshKumar Ojha | April 2, 2024 2:15 PM

पटना के बीएन कॉलेज हॉस्टल में बिजली काट देने को लेकर मंगलवार को जमकर हंगामा हुआ. बिजली विभाग का आठ करोड़ रुपये से अधिक बकाया हो जाने के बाद हॉस्टल की बिजली काट देने की कार्रवाई किये जाने से हॉस्टल के छात्र सुबह से ही सड़क पर उतर आये.

कॉलेज का गेट बंद

अशोक राजपथ मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. एहतियात के तौर पर कॉलेज गेट को बंद कर दिया गया है और वहां बड़ी संख्या में पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है. इधर, दोपहर तक छात्रों का प्रदर्शन और हंगामा जारी रहा. दूसरी आरे, प्रशासन को रोड जाम को हटाने के लिए यातायात को डायवर्ट करना पड़ा. मौके पर पहुंची पीरबहोर थाना और गांधी मैदान थाना की पुलिस स्थिति को सामान्य करने में लगी हुई है.

8 करोड़ से अधिक बिल बकाया

दूसरी ओर, बांकीपुर बिजली प्रमंडल के सहायक कार्यकारी अभियंता विमलेंदु शेखर ने बताया कि बीएन कॉलेज का 8 करोड़ से अधिक बिल बकाया था, जिसको करीब दो सालों से जमा करने के लिए बोला जा रहा था. इसको लेकर बीएन कॉलेज के प्राचार्य से जब कहा गया तो उन्होंने बिल चुकाने की जगह बिजली काट देने की बात कही. दूसरी ओर कॉलेज के प्राचार्य का कहना है कि छात्रावास पर दो करोड़ का बकाया है. इतनी राशि का भुगतान कॉलेज की ओर से करना संभव नहीं है.

ये भी पढ़े..

बिहार: मुजफ्फरपुर में आग में जिंदा जलने से 80 साल के बुजुर्ग और डेढ़ साल की बच्ची की मौत…

Next Article

Exit mobile version