राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस में आयुष, विराट और नाव्या ने जीता खिताब

पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालक अंडर-13 का खिताब पटना के आयुष मिश्रा ने जीता. पटना के विराट नारायण ने अंडर-11 और पटना की नाव्या लक्ष्मी ने बालिका अंडर-15 एकल खिताब अपने नाम किया.

By DHARMNATH PRASAD | July 12, 2025 1:11 AM

खेल संवाददाता, पटना : पाटलिपुत्र खेल परिसर में चल रही ब्रज देव प्रसाद रॉय मेमोरियल द्वितीय बिहार राज्य रैंकिंग टेबल टेनिस चैंपियनशिप के बालक अंडर-13 का खिताब पटना के आयुष मिश्रा ने जीता. पटना के विराट नारायण ने अंडर-11 और पटना की नाव्या लक्ष्मी ने बालिका अंडर-15 एकल खिताब अपने नाम किया. बालक अंडर-13 के फाइनल में आयुष मिश्रा (पटना) ने हिमांशु कुमार (सहरसा) को 3-1 से हराया. सेमीफाइनल में आयुष मिश्रा ने मिहुल गुहा (पटना) को 3-1 पराजित किया. दूसरे सेमीफाइनल में हिमांशु कुमार (सहरसा) ने नमन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-1 से हराया. इससे पहले क्वार्टरफाइनल में आयुष मिश्रा ने उत्कर्ष रिगन को 3-0, मिहुल गुहा ने अंकित राज को 3-1, नमन गुप्ता ने विभव वर्मा को 3-0, हिमांशु कुमार ने प्रतीक कुमार को 3-1 से पराजित किया. अंडर-11 बालक वर्ग के फाइनल में विराट नारायण ने शिवम कुमार (पटना) को 3-0 से हराया. पहले सेमीफाइनल में विराट नारायण ने मनन गुप्ता (मधेपुरा) को 3-0, शिवम कुमार (पटना) ने उत्कर्ष रिगन को 3-0 से हराया. क्वार्टरफाइनल में विराट नारायण ने रेयांश राज कौशिक को 3-0, मनन गुप्ता ने अक्षत कुमार को 3-0, शिवम कुमार ने आदित्य भानू को 3-0, उत्कर्ष रिगन ने अर्णव राज को 3-0 से हराया. बालिका अंडर-15 वर्ग के फाइनल में नाव्या लक्ष्मी ने नूपुर बनर्जी (पटना) को 3-2 से हराया. सेमीफाइनल में नाव्या लक्ष्मी ने नीलांजना शर्मा को 3-2, नूपुर बनर्जी ने तेजस्वी को 3-0 से हराया. क्वार्टरफाइनल में नीलांजना शर्मा ने आयशा अहमद को 3-0, नाव्या लक्ष्मी ने अंशिका प्रसाद को 3-1, तेजस्वी ने आरहा स्वानी को 3-2 और नूपुर बनर्जी ने कुमारी अनन्या को 3-2 से हराया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है