भूजल संरक्षण के प्रति लोगों को किया जागरूक
देशभर के युवाओं से इस आंदोलन से जुड़ने और “गार्डियंस ऑफ ग्राउंडवाटर” बनने का आह्वान किया
संवाददाता, पटना
वाटर फॉर पीपल इंडिया ने गार्डियंस ऑफ ग्राउंडवाटर अभियान के तहत, डेवलपमेंट मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट (डीएमआइ) के सहयोग से “युवा की लहर”–भूजल संरक्षण पर छात्र जागरूकता सत्र का आयोजन किया गया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रसिद्ध फिल्म निर्माता एवं अभियान के ब्रांड एंबेसडर इम्तियाज अली द्वारा बनाये गये एक विशेष प्रोमो वीडियो के प्रदर्शन से हुई. उन्होंने देशभर के युवाओं से इस आंदोलन से जुड़ने और “गार्डियंस ऑफ ग्राउंडवाटर” बनने का आह्वान किया. मुख्य वक्ता के रूप में एसएम सहगल फाउंडेशन के प्रिंसिपल साइंटिस्ट ललित मोहन शर्मा ने छात्रों के साथ भूजल संकट, उसके जलवायु परिवर्तन से संबंध और जल संसाधनों के सतत प्रबंधन की आवश्यकता पर जोर दिया. डीएमआइ से प्रो गौरव मिश्रा, प्रो गीतिका मिश्रा व अन्य फैकल्टी सदस्य, साथ ही वाटर फॉर पीपल से विवेक शरण, सफदर अली और फैज इकबाल भी सत्र में शामिल हुये. विकास प्रबंधन कार्यक्रम के विद्यार्थियों ने सक्रिय रूप से चर्चा में भाग लिया, समाधान सुझाए और सामूहिक रूप से जल संरक्षण करने एवं अपनी-अपनी समुदायों में परिवर्तन के वाहक बनने की शपथ ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
