उचक्कों ने ऑटो सवार कारोबारी के उड़ाये दो लाख रुपये

patna news: पटना सिटी. ऑटो पर सवार कारोबारी के दो लाख रुपये यात्री के वेश में सवार उचक्कों ने उड़ा लिया है. बेगूसराय निवासी कारोबारी मंडी में खरीदारी करने के लिए आया था.

By VIPIN PRAKASH YADAV | April 25, 2025 12:45 AM

पटना सिटी. ऑटो पर सवार कारोबारी के दो लाख रुपये यात्री के वेश में सवार उचक्कों ने उड़ा लिया है. बेगूसराय निवासी कारोबारी मंडी में खरीदारी करने के लिए आया था. पीड़ित ने इसकी शिकायत चौक थाना में दर्ज करायी है. बेगूसराय निवासी व्यापारी चंदन कुमार ने पुलिस को बताया है कि वह पटना साहिब स्टेशन पर साउथ बिहार एक्सप्रेस से उतर पश्चिम की ओर चौकशिकारपुर नाले की ओर से निकले थे. जहां पर पहले से लगे ऑटो में एक चालक से पूछा की शहीद भगत सिंह चौक चलेंगे. इस पर हाॅ कहने के बाद वह ऑटो के पीछे की सीट पर बैठ गया. उसने बैग में रखी पैंट की पॉकेट में मंडी से खरीदारी के लिए दो लाख रुपये रखे थे. ऑटो पर दो व्यक्ति पहले से एक आगे व पीछे बैठा था. इसके बाद चालक ऑटो लेकर चौकशिकारपुर उपरि सेतु पर चढ़ने लगा. तब आपत्ति जताने पर कहा कि आगे रास्ता जाम है. सेतु पर पहुंचने के बाद ऑटो पर बैठे लोग पीछे अगल बगल में बैठ गये. इसके कुछ देर बाद चालक ने कहा कि आगे चेकिंग है. ऑटो को बाइपास की ओर से मोड़ दिया. फिर कुछ दूर के बाद कहा कि ऑटो खराब हो गया है. मिस्त्री को दिखना होगा. यह कहते हुए ऑटो से उतार दिया. ऑटो से उतरने के बाद चालक को भाड़ा देने के लिए बैग खोला, इसी बीच चालक ऑटो को लेकर तेजी से फरार हो गया. बैग खोलने पर पता चला कि इसमें रखे दो लाख रुपये गायब हैं. चौक थाना पुलिस ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें ऑटो चालक व दो अन्य के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर मामले में छानबीन की जा रही है. दर्ज प्राथमिकी की गुत्थी सुलझाने को सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version