टाटा पार्क में जगह नहीं रहने पर ऑटो चालकों ने छह घंटे किया परिचालन ठप

टाटा पार्क में जगह कम होने के कारण पूर्वी इलाके के ऑटो चालकों ने गुरुवार को छह घंटे तक परिचालन ठप कर दिया.

By DURGESH KUMAR | December 12, 2025 12:18 AM

संवाददाता, पटना टाटा पार्क में जगह कम होने के कारण पूर्वी इलाके के ऑटो चालकों ने गुरुवार को छह घंटे तक परिचालन ठप कर दिया. ऑटो रिक्शा चालक संघ के अध्यक्ष पप्पू यादव ने बताया कि टाटा पार्क में वेंडर, डेयरी मार्केट और पहले से पूर्वी इलाके के ऑटो हैं. इसी में पाल होटल के सामने वाले स्टैंड के करीब तीन हजार ऑटो को भी उसी में शिफ्ट कर दिया. हालत यह हो गया कि उसमें जगह ही नहीं है. जगह कम होने के कारण फिर से चालकों को पाल होटल के सामने ऑटो को पार्क करना पड़ गया. इस कारण पूर्वी इलाके के ऑटो चालकों ने परिचालन को ही ठप कर दिया. मामले की जानकारी मिलते ही मौके पर ट्रैफिक डीएसपी 2 और 4 पहुंच गये. साथ ही नगर निगम के अधिकारी व थानों की पुलिस भी पहुंच गयी. दो घंटे की बातचीत के बाद नगर निगम व ट्रैफिक पुलिस पदाधिकारियों ने फैसला लिया कि टाटा पार्क के एरिया को बढ़ाया जायेगा. एरिया को बढ़ाने की जिम्मेदारी निगम को दी गयी है. परिचालन ठप होने के दौरान ऑटो चालकों के बीच जमकर मारपीट हो गयी. पुलिस की मौजूदगी में बीच सड़क पर ही जमकर बेल्ट चलने लगे. हुआ यह कि एक तरफ यूनियन ने पूर्वी इलाके के ऑटो परिचालन ठप कर रखा था. वहीं दूसरी ओर एक ऑटो चालक पैसेंजर बैठा रहा था. इस दौरान जब अन्य ऑटो चालकों ने विरोध किया, तो बात विवाद में तब्दील हो गयी और बीच सड़क पर ही बेल्ट चलने लगे. किसी तरह पुलिस ने मामले को शांत करवाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है