Video: जदयू विधायक ने अपने ही MLC को पाकिस्तान भेजने की कर दी मांग, औरंगजेब पर पार्टी में दो फाड़

Aurangzeb Row : जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने अबू आजमी ने महाराष्ट्र विधानसभा में औरंगजेब को महान शासक बताने वाले बयान का समर्थन किया था. उनके इस बयान से जदयू में दो फाड़ हो गया है.

By Paritosh Shahi | March 6, 2025 12:51 PM

Aurangzeb Row : मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ करने पर सपा विधायक अबू आजमी को महाराष्ट्र विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है. इस मुद्दे पर बिहार में भी सियासी घमासान मच गया है. जदयू में भी उनके बयान पर दो फाड़ हो गया है. जदयू एमएलसी खालिद अनवर ने औरंगजेब को बेहतरीन शासक बताया था. अबू आजमी के निलंबन को भी उन्होंने गलत बताया था. अब उन्हीं के पार्टी में एमएलए डॉ संजीव ने कहा, “औरंगजेब का कोई महिमामंडन करे ये बहुत गलत बात है. वह बेहद क्रूर शासक था. अगर आज के जमाने में औरंगजेब होता तो भारत सरकार उसको फांसी की सजा देती. वह हिंदू विरोधी था. जो भी व्यक्ति उस क्रूर शासक की तारीफ करे उसको पाकिस्तान, बांग्लादेश या गाजा पट्टी भेज देना चाहिए. कोई अनवर रहे हम उसका खुलकर विरोध करते हैं. उनसे हिंदुओं को मरवाया था. औरंगजेब के नाम पर जो शहर है उसको बदल देना चाहिए.”

देखें Video :

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2025/03/WhatsApp-Video-2025-03-06-at-12.13.27-PM.mp4

इसे भी पढ़ें: 8 और 9 मार्च को बिहार के 7 जिलों में होगी भयंकर बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

कृष्णा अल्लावरु के प्रभारी बनते ही कांग्रेस के तेवर बदले, बढ़ी RJD की टेंशन, क्या तेजस्वी नहीं होंगे सीएम फेस

 पढ़ें प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी : ‘उम्बुल आदेर’ के जरिए मृत्यु के बाद आत्मा को घर वापस बुलाते हैं मुंडा आदिवासी, विदा नहीं करते