सदाकत आश्रम पर हमला भाजपा की बौखलाहट: राम

सदाकत आश्रम पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

By RAKESH RANJAN | August 30, 2025 1:30 AM

पटना. सदाकत आश्रम पर भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं के हमले को लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस के बढ़ते जनाधार और दलित समाज के नेतृत्व से भयभीत भाजपा अब बौखलाहट में हिंसा का सहारा ले रही है. राजेश राम ने कहा कि जब प्रदेश कांग्रेस की कमान बिहार के एक दलित बेटे के हाथ में है तब भाजपा के मंत्री और विधायक कार्यालय में घुसकर गुंडागर्दी कर रहे हैं. यह दलित समाज के प्रति उनकी घृणित मानसिकता का सबूत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है