सहायक प्राध्यापक से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 37.50 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने पटना मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अजय कुमार सिन्हा से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 37.50 लाख की ठगी कर ली.

By Prabhat Khabar News Desk | April 17, 2024 1:13 AM

संवाददाता, पटना

साइबर बदमाश लगातार पार्ट टाइम जॉब के तहत शेयर मार्केट में निवेश करने, ऑनलाइन होटलों व रेस्टोरेंट की रेटिंग करने, वीडियो को लाइक व रिव्यू देने आदि के नाम पर लोगों को फंसा रहे हैं और उनसे लाखों की ठगी कर रहे हैं. साइबर बदमाशों ने पटना मेडिकल कॉलेज के नेत्र विभाग के सहायक प्राध्यापक अजय कुमार सिन्हा से शेयर ट्रेडिंग के नाम पर 37.50 लाख की ठगी कर ली. उन्हें शुरू में प्रोफिट भी दिया गया. इसके कारण उन्हें विश्वास हो गया और वे निवेश करते चले गये. लेकिन बाद में पैसा निकालना भी मुश्किल हो गया और फिर उन्हें ठगी का अहसास हुआ. इसके बाद उन्होंने थाने में कंपलेन दर्ज करा दी है. उन्होंने जयपुर, कोलकाता व अन्य जगहों के खाता में सारे पैसे को ट्रांसफर्र किया है.

महिला से शेयर में निवेश कर प्रोफिट कमाने का झांसा देकर कर ली 44.78 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने कुर्जी चश्मा सेंटर गली की रहने वाली रूबी कुमारी को शेयर मार्केट में निवेश करने के नाम पर 44.78 लाख रुपये की ठगी कर ली. उनसे लगातार पैसा लिया गया और ऑनलाइन प्रोफिट दिखाया गया. पैसा निकालने के चक्कर में महिला लगातार निवेश करती गयी और अंत में ठगी का शिकार बन गयी. यहां तक की महिला ने बैंक से 30 लाख रुपया लोन लेकर निवेश कर दिया.

पार्ट टाइम जॉब का झांसा देकर कर ली 15 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने पटनासिटी के दुंद बाजार निवासी निशांत कुमार को पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और 15 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें एक एप के माध्यम से कुछ लोगों से दोस्ती हुई थी और वे झांसे में आ गये.

पार्ट टाइम जॉब करने का झांसा देकर कर ली 11.44 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने बुद्धा कॉलोनी निवासी सुमित कुमार मिश्रा को पार्ट टाइम जॉब का झांसा दिया और 11.44 लाख रुपये की ठगी कर ली. उन्हें गुगल पर रिव्यू करने का मैसेज भेज कर ठगी का शिकार बना लिया.

होटल व रेस्टोरेंट की रेटिंग कर पैसा कमाने का प्रलोभन देकर कर ली 8.75 लाख की ठगी

कुर्जी के रहने वाले हर्षवर्धन शर्मा को साइबर बदमाशों ने होटलों व रेस्टोरेंट की रेटिंग कर लाखों कमाने का झांसा दिया और 8.75 लाख की ठगी कर ली. फेसबुक के माध्यम से उन्हें कमाने का ऑफर साइबर बदमाशों ने दिया था.

टास्क पूरा करने पर लाभ मिलने का झांसा देकर की 6.40 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने आइआइटी की छात्रा अनिता कुमारी को टास्क पूरा करने पर लाभ मिलने का झांसा दिया और 6.40 लाख की ठगी कर ली. अंकित मूल रूप से उत्तरप्रदेश की रहने वाली है. लेकिन पटना के आइआइटी में रह कर पढ़ाई करती है. पहले उसे टास्क पूरा करने पर पैसा भी दिया गया और फिर ठगी कर ली गयी.

डीजी का फर्जी फेसबुक मैसेंजर बनाया और कर ली सामान बेचने के नाम पर 2.42 लाख की ठगी

साइबर बदमाशों ने डीजी रविंद्र शंकरण का फर्जी फेसबुक मैसेंजर बनाया और इस्ट बोरिंग केनाल रोड के रहने वाले संजय जोसेफ से 2.42 लाख की ठगी कर ली. उसने मैसेंजर से मैसेज कर नंबर ले लिया और फिर किसी ने मेजर बन कर बताया कि उनका स्थानांतरण हो गया है और वे अपना सामान बेचना चाहते हैं. संजय जोसेफ झांसे में आ गये और ठगी के शिकार बन गये. इसी प्रकार, किसी से तीन लाख तो किसी से दो लाख रुपये की भी ठगी की गयी है.