Patna News : गाड़ी को छोड़ने के लिए 22 हजार रुपये घूस लेते रूपसपुर थाने के एएसआइ गिरफ्तार

गाड़ी छोड़ने के लिए 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रूपसपुर थाने के सहायक अवर निरीक्षक को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने रामजयपाल मोड़ के पास से गिरफ्तार कर लिया.

By SANJAY KUMAR SING | May 16, 2025 1:58 AM

पटना : रूपसपुर थाने में पदस्थापित सहायक अवर निरीक्षक ब्रजेश कुमार को निगरानी अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने गुरुवार को 22 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. यह कार्रवाई थाना क्षेत्र के राम जयपाल मोड़ पर की गयी. निगरानी ब्यूरो के अनुसार दानापुर थाने के बीबीगंज निवासी बासु कुमार ने 14 मई को शिकायत की थी कि रूपसपुर थाने के एएसआइ ब्रजेश कुमार उनकी गाड़ी छोड़ने के लिए 22 हजार रुपये की रिश्वत मांग रहे हैं. सत्यापन में आरोप सही पाये जाने के बाद निगरानी थाना कांड संख्या 28/25 दर्ज किया गया. इसके बाद डीएसपी श्रीराम चौधरी के नेतृत्व में गठित टीम ने गुरुवार को ट्रैप योजना के तहत राम जयपाल मोड़ से आरोपित को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ के बाद आरोपित को निगरानी कोर्ट, पटना में पेश किया जायेगा. निगरानी अन्वेषण के अनुसार 2025 में भ्रष्टाचार के विरुद्ध यह 28वीं प्राथमिकी है और 21वां ट्रैप है. अब तक 23 आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं और 7.82 लाख रिश्वत की राशि बरामद की गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version