जलजमाव के विरोध में आगजनी, जाम

patna news: दानापुर. एक माह से नप क्षेत्र के पंचशील नगर में जल जमाव से सड़क पर गड्ढे से होने से आये दिन हादसा होने के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों व इ-रिक्शा चालकों ने आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया.

By VIPIN PRAKASH YADAV | August 26, 2025 1:16 AM

दानापुर . एक माह से नप क्षेत्र के पंचशील नगर में जल जमाव से सड़क पर गड्ढे से होने से आये दिन हादसा होने के विरोध में सोमवार को स्थानीय लोगों व इ-रिक्शा चालकों ने आगजनी कर सड़क जाम कर प्रदर्शन किया. जाम के कारण गोला रोड से तकियापर मुख्य मार्ग करीब आठ घंटे तक बाधित रहा. प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नप इओ, पार्षद और मुख्य पार्षद के खिलाफ नारेबाजी की.ोगों ने बताया कि पिछले एक माह से बारिश से पंचशील नगर में सड़क पर जल जमाव के कारण गड्ढा हो गया है. सड़क और नाले का पता नहीं चलता है. जिसके कारण प्रत्येक दिनों बाइक, इ-रिक्शा, चार पहिया वाहन सवार नाला में गिरने से जख्मी हो रहे हैं. लोगों ने बताया कि इसकी शिकायत कई बार नप प्रशासन को किये जाने के बाद भी कोई पहल नहीं की गयी. जाम की सूचना पर पहुंची पुलिस ने समझाने का प्रयास किया, परंतु लोग सड़क पर से जल जमाव और गड्ढे को मरम्मत करने की मांग पर आड़े रहे. परिषद के नगर प्रबंधक भी पहुंचे और जाम कर रहे लोगों को हटाने के लिए प्रयास किया. पर लोगों अपनी मांगों को लेकर आड़ हुए थे. जाम के कारण आवागमन बाधित हो गया है. बाद में पुलिस ने समझा बुझा कर सड़क जाम को हटाया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है