Video: आरा स्टेशन पर पिता और बहन की लाश के बीच चीखता मासूम, मर्डर का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल
Arrah Station Video: आरा स्टेशन पर डबल मर्डर के बाद हत्यारे ने भी खुदकुशी की. इस दौरान अपने पिता और बहन की लाश के बीच खड़ा मासूम चीख रहा था. इसका वीडियो वायरल हुआ है.
मिथिलेश कुमार, आरा: बिहार के आरा स्टेशन पर पिता-पुत्री की गोली मारकर हत्या करने के बाद हत्यारे ने खुद को भी गोली से उड़ा लिया. आरुषी दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पकड़ने आरा रेलवे स्टेशन आयी थी. वो दिल्ली में पढ़ाई करती थी. आरुषी को ट्रेन में बैठाने उसके पिता और छोटा भाई साथ आया था. एक सिरफिरे आशिक ने आरुषी और उसके पिता की हत्या करके खुद को भी गोली से उड़ा लिया. पिता और बहन की हत्या हुई तो 10 साल का आरुष उर्फ हनी रोने लगा. हाथ में फोन थामकर वो अपनी मां को कॉल करने की कोशिश करता रहा. मम्मी-मम्मी आवाज लगाकर वो रोता रहा. मासूम का दिल दहला देने वाला वीडियो वायरल (Arrah Station Video) हो रहा है. जब वो बता रहा है कि सिरफिरे ने उसकी बहन और पिता को मार डाला.
बिहार के आरा रेलवे स्टेशन पर सिरफिरे आशिक ने पिता-पुत्री को गोली मार दी. लड़की का मासूम भाई मौके पर बिलखता रहा . वीडियो वायरल हुआ है.#Bihar #viralvideo pic.twitter.com/Joq5iG8p8b
— Thakur Shaktilochan shandilya (@Ershaktilochan) March 27, 2025
