बहन की शादी का कार्ड देने आरा गये बिहटा के युवक की हादसे में गयी जान

patna news: आरा/बिहटा. आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप बुधवार शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया.

By Prabhat Khabar News Desk | February 27, 2025 12:14 AM

आरा/बिहटा. आरा-छपरा फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के इंग्लिशपुर गांव के समीप बुधवार शाम बेलगाम ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक की मौत हो गयी. जबकि जख्मी को आरा सदर अस्पताल में कराया जा रहा है. मृतक पटना जिला के बिहटा थाना क्षेत्र के हलखोरिया चक गांव निवासी सुरेंद्र राय का 19 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार था. गोलू कुमार हैदराबाद के सिकंदराबाद स्थित प्राइवेट कंपनी में काम करता था. जबकि जख्मी युवक उसी थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव निवासी दिनेश लाल का 18 वर्षीय पुत्र व मृतक का ममेरा भाई निरहू कुमार है. घटना के बाद चालक ट्रक छोड़कर मौके से फरार हो गया. उधर घटना की सूचना पाकर पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और उक्त ट्रक को जब्त कर ली है. इधर मृतक के पिता सुरेंद्र राय ने बताया कि उसकी बहन जानकी कुमारी की अगले माह तीन मार्च को बारात आने वाली है, जिसको लेकर 16 फरवरी को वह सिकंदराबाद से गांव वापस लौटा था. बुधवार को अपने ममेरे भाई निरहू कुमार के साथ बाइक से बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा गांव अपने रिश्तेदार के घर अपनी बहन की शादी का कार्ड देने गया था. शादी का कार्ड देकर जब दोनों वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान इंग्लिशपुर गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने उन्हें रौंद दिया, जिससे दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गये. इसके बाद स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना कोईलवर थाना पुलिस को दी गयी. कोईलवर थाना गश्ती पुलिस पहुंची और गंभीर हालत में गोलू कुमार को इलाज के लिए आरा अस्पताल ले आयी, जहां चिकित्सक ने देख उसे मृत घोषित कर दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है