पटना का AQI अब भी खतरनाक स्तर पर, एंटी स्मॉग गन एक्टिव होने से हुआ थोड़ा सुधार, जानें क्या हैं ताजा हालात

पटना की हवा बेहद खराब श्रेणी में है. वहीं, शहर के छह स्थानों पर लगे प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशनों में भी हाल के दिनों की तुलना में प्रदूषण का स्तर कम देखा गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 18, 2023 1:38 AM

सर्दी में बढ़े प्रदूषण की मात्रा को कम करने के लिए पटना में एंटी स्मॉग गन का प्रयोग शुरू हो गया है. मंगलवार को शहर के गांधी मैदान, बेली रोड़ से लेकर कंकड़बाग क्षेत्र में नगर निगम की ओर से एंटी स्मॉग गन के माध्यम से सड़कों और आसपास के पेड़ -पौधों पर पानी का छिड़काव किया गया. इसके कारण मंगलवार को वायु प्रदूषण की स्थिति बताने वाले एयर क्वालिटी इंडेक्स या एक्यूआइ में थोड़ा सुधार देखा गया है.

मंगलवार को पटना का एक्यूआइ 318 रहा

मंगलवार को पटना का एक्यूआइ 318 रहा है. हालांकि, अब भी पटना की हवा बेहद खराब श्रेणी में है. वहीं, शहर के छह स्थानों पर लगे प्रदूषण मॉनीटरिंग स्टेशनों में भी हाल के दिनों की तुलना में प्रदूषण का स्तर कम देखा गया है. इसमें डीआरएम कार्यालय के पास 315, गवर्नमेंट हाइस्कूल शिकारपुर के पास 262, तारामंडल के पास 332, मुरादपुर के पास 321, राजवंशी नगर के पास 306 और समनपुरा के पास 383 एक्यूआइ दर्ज किया गया है.

पटना में नवंबर से बढ़ रहा प्रदूषण

नवंबर से ही पटना का वायु प्रदूषण लगातार बढ़ा देखा जा रहा है. वायु प्रदूषण के लिहाज से शहर में लगातार सबसे अधिक प्रदूषित इलाका समनपुरा बना हुआ है. हाल के दिनों में यहां आये दिन हवा में प्रदूषण का स्तर खतरनाक स्तर पर रहा है.

Also Read: कोल्डवेव की चपेट में बिहार: दक्षिण में शीत लहर, उत्तर में कोहरे के आसार, 4 डिग्री से नीचे पहुंचा गया का तापमान

अगले चार से पांच दिन कुहासा रहने की संभावना

वहीं पटना के मौसम को लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने बताया कि बुधवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम 20 डिग्री, गुरुवार को न्यूनतम तापमान पांच डिग्री और अधिकतम तापमान 20 डिग्री रहने का अनुमान है. वहीं शुक्रवार और शनिवार को न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. अगले चार से पांच दिनों तक सुबह में कुहासा रहने की संभावना है. इसके बाद आसमान साफ हो जायेगा. दिन में अच्छी धूप होगी.

Next Article

Exit mobile version